PILIBHIT: अंतिम संस्कार के बाद भूल गए अपने मुक्तिधाम में इंतज़ार कर रहीं 118 अस्थियां
PILIBHIT: अंतिम संस्कार के बाद भूल गए अपने मुक्तिधाम में इंतज़ार कर रहीं 118 अस्थियां
मुक्तिधाम के सेवादार भगवान दास बताते हैं कि, अपनों के इंतजार में रखी अधिकांश अस्थियां उन मृतकों के हैं जिनके अंतिम संस्कार कोरोना काल में किए गए थे. उस दौरान लॉकडाउन के चलते अस्थि विसर्जन पर पाबंदी थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भी तमाम अस्थि कलश हैं जिन्हें लेने के लिए उनका कोई आया नहीं
सृजित अवस्थी
पीलीभीत. इन दिनों पितृपक्ष चल रहा है. इसमें लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सैकड़ों मृतकों की अस्थियां अपनों के इंतजार में मुक्ति धाम के अस्थि कक्ष में इंतजार कर रही हैं. लेकिन इनकी परवाह करने वाला कोई भी नहीं है. दरअसल वर्ष 2019 से शहर के मुक्तिधाम में कई शवों के अंतिम संस्कार हुए, लेकिन उसके बाद मृतकों के परिजन अपने प्रियजनों की अस्थियां लेने नहीं आए. ऐसे में 118 अस्थियां मुक्तिधाम में ही रखी हुई हैं.
मुक्तिधाम पर अस्थियों को अपनों का इंतजार
मुक्तिधाम के सेवादार भगवान दास बताते हैं कि, अपनों के इंतजार में रखी अधिकांश अस्थियां उन मृतकों के हैं जिनके अंतिम संस्कार कोरोना काल में किए गए थे. उस दौरान लॉकडाउन के चलते अस्थि विसर्जन पर पाबंदी थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भी तमाम अस्थि कलश हैं जिन्हें लेने के लिए उनका कोई आया नहीं.
वहीं, समाजसेवी अभिषेक सिंह गोल्डी का कहना है कि लॉकडाउन से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें मृतकों के परिजन अस्थि कलश लेने नहीं आए थे. वर्ष 2019 में मुक्तिधाम कमेटी और कुछ सेवादारों ने 257 अस्थि कलशों का कासगंज स्थित कछला गंगा घाट पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विसर्जन किया था.
परिवारों से किया जा रहा है संपर्क
वहीं, मुक्तिधाम कमेटी के सदस्य मनोज पटेल ने बताया कि इस समय मुक्तिधाम के अस्थि कक्ष में 118 अस्थि कलश अपनों के इंतजार में हैं. इनमें से 45 लोगों की जानकारी निकाल कर उनसे संपर्क साधा जा रहा है. यदि परिजन पितृपक्ष खत्म से पहले अस्थि कलश नहीं ले जाते हैं तो सभी का सामूहिक विसर्जन कमेटी की ओर से कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Cremated Body, Pilibhit news, Pitru Paksha, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 15:22 IST