Gautam Budh Nagar: शिवरात्रि के लिए तीन जोन में बांटा जिला यह है प्लान 

डीएम गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) सुहास एलवाई का कहना है कि जलाभिषेक करने में कांवड़ियों के साथ आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अगर किसी तरह की समस्या है तो कंट्रोल रूम (Control Room) में फोन नंबर 0120-2560044 पर जानकारी दे सकते हैं. डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में सुबह छह से दोपहर दो, दोपहर दो से रात दस व रात दस से सुबह छह बजे तक तीन शिफ्ट में काम करेगा.

Gautam Budh Nagar: शिवरात्रि के लिए तीन जोन में बांटा जिला यह है प्लान 
नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) से भी सैकड़ों लोग कांवड़ लेने जाते हैं तो हजारों लोग कांवड़ लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से गुजरते हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने शिवरात्रि (Shivratri) को लेकर नया प्लान बनाया है. नए प्लान में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को भी शामिल किया गया है. जिले के डीएम सुहास एलवाई ने जिले को तीन जोन में बांटा है. कंट्रोल रूम तीन शिफ्ट में काम करेगा. दादरी-जीटी रोड (Dadri-GT Road) के किनारे का बाजार दो दिन के लिए बंद किया गया है. हर जोन में पुलिस (Police)-प्रशासन की एक-एक टीम मौजूद रहेगी. एक हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. शराब (Wine) और मीट की दुकानें बंद रहेंगी. मंदिरों पर अफसरों की डयूटी रहेगी. तीन जोन की तीन टी में यह होंगे पुलिस-प्रशासन के अफसर शिवरात्रि को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के लिए बनाए गए डीएम सुहास एलवाई के प्लान के तहत हर जोन की जिम्मेदारी एक-एक पुलिस और प्रशासन के अफसर पर रहेगी. प्लान के मुताबिक तीन टीम में से पहली टीम में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह, एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान और प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. दूसरी टीम में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर उमेश निगम और तीसरी टीम में अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय, एडीएम भू-आधिपत्य बलराम सिंह व डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा शामिल हैं. नोएडा में अब घर-घर से वसूली जाएगी गंगाजल की कीमत, जानें प्लान दादरी-जीटी रोड पर दो दिन बंद रहेगा बाजार कांवड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान के चलते जीटी रोड बादलपुर से दादरी तक सड़क की एक लेन को कांवड़ियों के चलने के लिये खुला रखा गया है. इस लेन में किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं दी गई है. ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए सोमवार-मंगलवार को जीटी रोड स्थित मार्केट बंद रहेगी. हाईवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. इन मंदिरों पर तैनात रहेंगे अफसर, कर सकते हैं शिकायत शिवरात्रि के दौरान मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए खासी भीड़भाड़ रहगी. इस दौरान भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए खासतौर पर शिव मंदिर बिसाहड़ा, कालका मंरि ब्रह्मपुरी मोहल्ला, चिटेहरा शिव मंदिर, छोड़ी बछेड़ा गांव में शिव मंदिर, शिव पातालेश्वर मंदिर दादरी, नानकेश्वर महादेव शिव मंदिर रबूपुरा, द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर पर अफसर तैनात किए गए हैं. दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें डीएम के आदेश पर जेवर, दनकौर, दादरी, बादलपुर, बिसरख, कासना, रबूपुरा, फेज एक व दो थाना क्षेत्रों में स्थित कांवड़ मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. गौरतलब रहे इन रोड पर बीयर, देशी, अंग्रेजी शराब की 84 दुकानें हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gautam budh nagar, Greater noida news, Mahashivratri, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 08:11 IST