रील का चढ़ा ऐसा बुखार पुलिस कस्टडी में ही कर डाला कांड दंग रह गई पुलिस
रील का चढ़ा ऐसा बुखार पुलिस कस्टडी में ही कर डाला कांड दंग रह गई पुलिस
रील्स बनाने का चस्का जिसे एक बार लग जाए, फिर न वह दिन देखता है न रात, न घर न द्वार. ऐसा ही वाकया नोएडा में हुआ है जब इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स वाले दो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुलिस कस्टडी में ही रील बनाने लगे.
आजकल रील्स बनाने का बुखार सिर्फ आम लोगों को ही नहीं है, बल्कि अपराधियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. रील्स का चस्का ही ऐसा है कि बनाने वाले ये तक भूल जाते हैं कि वे कहां हैं और रील्स बनाने के बाद उनके साथ क्या हो सकता है. ऐसे कई मामले अक्सर सोशल मीडिया पर आते हैं जब रेल की पटरी से लेकर नदी के बीचोंबीच, पहाड़ के कोने में जाकर लोग रील्स बनाते हैं और हादसों को दावत दे बैठते हैं. हालांकि नोएडा का ताजा मामला इनसे भी एक कदम ऊपर है.
नोएडा पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शेरपाल बैरागी उर्फ शेर सिंह, पिंटू बैरागी उर्फ चीता को गिरफ्तार किया था. इन दोनों को एक महिला से छेड़खानी के मामले में पकड़ा गया था. पुलिस की कस्टडी में जब इन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इन्होंने वहां कांड ही कर डाला. पुलिस की कस्टडी में ये दोनों वहां फोन के कैमरे निकालकर बिना किसी फिक्र के रील बनाने लगे. यह देखकर पुलिस भी दंग रह गई.
ये भी पढ़ें
बरसात में चाय-पकौड़े ही क्यों आते हैं याद, कुछ और क्यों नहीं? सिर्फ स्वाद नहीं, ये है वैज्ञानिक कारण
आखिरकार पुलिस ने इन दोनों को फिर से अरेस्ट कर लिया और सख्त चेतावनी देने के साथ ही आसपास पहरा लगा दिया कि अब ये कोई रील न बनाने पाएं. जैसे-तैसे दोनों का मेडिकल पूरा हुआ.
बता दें कि शेरपाल बैरागी के इंस्टग्राम पर 492 हजार फॉलोवर हैं. बैरागी के अकाउंट पर अजीबोगरीब कॉमेडी रील्स पड़ी हुई हैं. इसमें बैरागी एक महिला के साथ भी कई रील्स बना रहा है.
ये भी पढ़ें
घर या प्लॉट खरीदने जा रहे हैं तो न हो जाए गलती, एक्सपर्ट से जान लें क्या है फ्री होल्ड और लीज होल्ड प्रॉपर्टी
Tags: Instagram video, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 18:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed