जोधपुर में भाई-बहन की हत्या: साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी शंकर पटेल गिरफ्तार नासिक में छिपा था
जोधपुर में भाई-बहन की हत्या: साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी शंकर पटेल गिरफ्तार नासिक में छिपा था
Brother and sister murder case: जोधपुर के लूणी थाना इलाके में भाई-बहन को लग्जरी कार से कुचलकर मार डालने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल (Shankar Patel) को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पुलिस आज जोधपुर लेकर आयेगी. शंकर पटेल वहां नाम बदल-बदलकर रह रहा था. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सजोधपुर दोहरे हत्याकांड में चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैंमर्डर को अंजाम देने के लिये आरोपियों ने एक महीने पहले लग्जरी कार खरीदी थी
जोधपुर. जोधपुर के लूणी थाना इलाके में मौसरे भाई-बहन को लग्जरी कार से कुचलकर मार डालने के मामले (Brother and sister murder case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल (Shankar Patel) को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शंकर नासिक में अपना नाम बदलकर रह रहा था. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया. पुलिस शंकर पटेल को लेकर रविवार को जोधपुर पहुंचेगी. शंकर पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही अब इस मामले के सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. शंकर पटेल के पकड़े जाने से अब इस दोहरे हत्यकांड से पूरा पर्दा उठ जायेगा.
पुलिस के अनुसार जोधपुर के सर गांव का निवासी 28 वर्षीय रमेश पटेल बीते सोमवार को अपनी मौसेरी बहन कविता पटेल (27) को पटवारी के पद पर ज्वॉनिंग कराने के लिए उसे बाइक पर लूणी तहसील कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान एक दनदनाती एसयूवी गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. टक्कर मारने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और उसे दौड़ाता रहा था. वह करीब 200 से 300 मीटर तक दोनों को घसीटते हुये ले गया. इस हादसे में दोनों भाई बहन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने पकड़ लिया था आरोपी को
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी चालक रमेश माली को मौके पर ही दबोच लिया था. लोगों ने जब गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो उसमें बेसबॉल के बल्ले और लठ्ठ रखे थे. इसके बाद जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली की कार चालक सुबह से इन दोनों की घर के आसपास रैकी कर रहा था तो उन्होंने घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिए. उन्होंने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की थी.
चार आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों ने घटना के बाद 2 दिन तक शवों को नहीं उठाया था. बाद में पुलिस ने जब हत्या का मामला दर्ज किया तब शव उठाये थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी सामने आ गया था कि यह मामला दुर्घटना का नहीं होकर हत्या का है. इस पर पुलिस ने जांच-पड़ताल करके रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी सहित गाड़ी चालक रमेश माली, राकेश सुथार और सोहन पटेल को गिरफ्तार कर लिया था.
गलत संबंधों के चलते की गई थी हत्या
इस मामले में पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जांच में पता चला कि मृतक रमेश की पत्नी ने मुख्य आरोपी शंकर पटेल से इस हत्या के बाद बात की थी. उसके बाद पुलिस ने मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा कर उसे नजरबंद कर दिया था. वहीं जब तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी के गांव के ही निवासी युवक शंकर पटेल से संबंध हैं.
वारदात के लिये एक माह पहले ही खरीदी गई थी एसयूवी
इसके चलते रमेश पटेल और गुड्डी में अक्सर तकरार होती रहती थी. उसके बाद शंकर पटेल ने यह तय किया कि अब रमेश पटेल को रास्ते से हटा दिया जाए. इसके लिये उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची. उन्होंने घटना से 1 महीने पहले दिल्ली जाकर एक एसयूवी अपने दोस्त रमेश माली के नाम से खरीदी. बाद में उसी से इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Jodhpur News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 15:39 IST