Delhi-NCR में पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को R G होम्स में मिलेगा घर
Delhi-NCR में पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को R G होम्स में मिलेगा घर
एनसीएलटी (NCLT) में फंसे तमाम प्रोजेक्ट के बीच यह पहला मौका है जब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में किसी प्रोजेक्ट को रिवर्स इनसॉल्वेंसी ऑर्डर के तहत पूरा कराने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं. इसके तहत आईआरपी की निगरानी में प्रोजेक्ट बिल्डर (Builder) को अधूरे पड़े सभी 17 सौ फ्लैट को पूरा कराकर खरीदारों को चाबी देनी थी. आर्डर के तहत 800 खरीदारों के फ्लैट (Flat Buyers) बनकर तैयार हो गए हैं और बाकी बचे 900 फ्लैट तीन महीने में बनकर तैयार होने का दावा किया गया है.
नोएडा. ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पहली बार कोर्ट ने फ्लैट खरीदारों के हक में “रिवर्स इनसॉल्वेंसी ऑर्डर” दिया है. यह आर्डर आरजी लग्जरी होम्स के फ्लैट खरीदारों के हक में आया है. प्रोजेक्ट से जुड़े करीब 1700 फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) को अब उनका घर मिलने का सपना पूरा हो गया है. पहले फेज में 800 खरीदारों को उनके फ्लैट की चाबी सौंप दी गई है. आरजी ग्रुप का दावा है कि आने वाले तीन महीने में बाकी के 900 खरीदारों को भी उनके घर की चाबी दे दी जाएगी. गौरतलब रहे किन्ही कारणों के चलते प्रोजेक्ट रुक गया था. जिसके बाद साल 2019 में यह प्रोजेक्ट एनसीएलटी (NCLT) में चला गया था.
आईआरपी नियुक्त होने पर 2021 में शुरू हो गया था काम
एनसीएलटी में केस जाने के बाद करीब दो साल तक आरजी लग्जरी होम्स प्रोजेक्ट का काम बंद रहा था. जिसके बाद खरीदार कोर्ट भी चले गए थे. फ्लैट खरीदारों की इसी परेशानी को देखते हुए प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए आईआरपी नियुक्त किया गया था. इसी के बाद आरजी ग्रुप ने बैंकिंग एक्सपर्ट और फ्लैट खरीदारों को भरोसे में लेते हुए जुलाई 2021 से प्रोजेक्ट का काम एक बार फिर से शुरू करा दिया. रियल स्टेट एक्सपर्ट का दावा है कि यह पहला मौका है जब दिल्ली-एनसीआर से जुड़े किसी प्रोजेक्ट के मामले में कोर्ट ने रिवर्स इनसॉल्वेंसी ऑर्डर जारी कर प्रोजेक्ट को पूरा करने और फ्लैट खरीदारों को उनके घर देने की बात कही है.
यह है आरजी लग्जरी होम्स प्रोजेक्ट
आरजी ग्रुप का आरजी लग्जरी होम्स प्रोजेक्ट सेक्टर 16B, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर में तैयार हो रहा है. यह 18.5 एकड़ में बना प्रोजेक्ट है. इसके 13 टावर में 2 और 3 बीएचके फ्लैट बनाए गए हैं. इसमे कुल 1700 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. 800 फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं तो बाकी के 900 फ्लैट अगले तीन महीने में बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है. प्रोजेक्ट से जुड़े 800 फ्लैट खरीदारों को उनके फ्लैट की चाबी मिल चुकी है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान घर खरीदारों के संघ जन कल्याण समिति’ के कोषाध्यक्ष उमेश नारंग को भी उनके बुक किए गए फ्लैट की चाबी सौंपी गई थी.
दुनियाभर के 15 सौ डेयरी एक्सपर्ट जानेंगे, कैसे Indian बकरी दे रहीं लाखों का मुनाफा
यह आईआरपी और आरजी ग्रुप के डायरेक्टर
प्रोजेक्ट के आईआरपी मनोज कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन से जूझ रहे बाजार में साल जुलाई 2021 में प्रोजेक्ट को शुरू कराना एक बड़ा जोखिम था. यह वो वक्त था जब हम कोरोना और लॉकडाउन से उभरने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में 1700 फ्लैट को तैयार कराना एक बहुत बड़ा काम था. लेकिन बैंकर, फ्लैट खरीदार और प्रोजेक्ट बिल्डर के आपसी तालमेल की वजह से एक साल में ही 800 फ्लैट बनकर तैयार हो गए और बाकी के 900 फ्लैट आने वाले तीन महीनों में तैयार हो जाएंगे. इसमे यूपी की कई अथॉरिटी का भी बड़ा योगदान रहा.
वहीं आरजी ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर हिमांशु गर्ग ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन जैसे हालात के बीच कोर्ट ने रिवर्स इनसॉल्वेंसी ऑर्डर जारी करते हुए ग्रुप को दोबारा से प्रोजेक्ट पर काम करने की अनुमति देते हुए बड़ा भरोसा जताया. इसी तरह से बैंकर और फ्लैट खरीदारों ने भी ग्रुप यकीन रखते हुए प्रोजेक्ट पूरा कराने में हर तरह से सहयोग दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Court, Own flatFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 09:41 IST