ट्रक में कुछ नहीं है बाबू जीपुल‍िस को रोकता रहा ड्राइवर जैसे ही खोला गेट

Noida Local News:  नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान एक ऐसे ट्रक को पकड़ा जिसमें 4 करोड़ रुपये की कीमत वाला नशीला पदार्थ रखा हुआ था. इसे ओडिशा से लाया जा रहा था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रक में कुछ नहीं है बाबू जीपुल‍िस को रोकता रहा ड्राइवर जैसे ही खोला गेट
Noida News: नोएडा पुलिस ने लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य का 800 किलोग्राम मादक पदार्थ- गांजा जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक में गांजा और 2,000 लीटर कीटनाशक छिपाकर रखा गया था, जिसे ओडिशा से लाया जा रहा था. ट्रक को बुधवार देर रात नोएडा पुलिस की अपराध प्रतिक्रिया टीम-सीआरटी और स्थानीय सेक्टर 58 पुलिस थाने के अधिकारियों ने सेक्टर 62 गोल चक्कर पर रोका. पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि सीआरटी और सेक्टर 58 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब आठ क्विंटल लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि करीब 60 लाख रुपये है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि बाजार में गांजे की कीमत उसकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग होती है. यह गांजा अच्छी गुणवत्ता का है. .@CP_Noida के निर्देशन में CRT व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार। कब्जे से 800.00 किलोग्राम अवैध गांजा व करीब 2000 लीटर पेस्टिसाइड कीमत लगभग ₹4,0000000 (चार करोड रुपये), तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर, कार बरामद। pic.twitter.com/krW3XwhJ76 — POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 13, 2024

अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक के अलावा, एक मारुति सियाज कार भी जब्त की गई है.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गिरोह के सरगना सुदामा चौधरी, अनीश और प्रवीण पासवान के रूप में हुई है. सुदामा चौधरी और प्रवीण पासवान बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं, जबकि अनीश हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कि गिरोह के सरगना सुदामा चौधरी को पहले भी इसी तरह के अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है. नोएडा के एक्सप्रेसवे पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में वह दो महीने पहले जेल से रिहा हुआ था.

पुलिस ने कहा कि जब्त ट्रक राजस्थान में पंजीकृत है जबकि कार बिहार में पंजीकृत है.

Tags: Crime News, Noida news, Uttar pradesh news