नोएडा के डॉक्टरों की सलाह बाहर के खाने और पानी से करें परहेज जानें वजह
नोएडा के डॉक्टरों की सलाह बाहर के खाने और पानी से करें परहेज जानें वजह
तैयारी हो रही है मंकी पाक्स (Monekypox) को लेकर, लेकिन बीच में यह हेपेटाइटिस (Hepatitis) के लक्षण वाले मरीजों की संख्या ने बेचेनी बढ़ा दी है. मई से लेकर अब तक 76 दिनों में 29 हजार से ज्यादा मरीजों के नमूने जांच के लिए मेरठ (Meerut) मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. यह सभी संदिग्ध मरीज हेपेटाइटिस ए, ई और बी-सी के हैं. हालांकि तसल्ली वाली बात यह है कि आराम और डॉक्टरों (Doctor) की सलाह पर इलाज से ऐसे मरीजों को जल्द आराम भी मिल रहा है.
नोएडा. अगर आप नोएडा (Noida) में रहते हैं तो खाने की चीजों और पीने के पानी का खासतौर पर ख्याल रखें. जरूरी न हो तो बाहर के खाने (Food) और पीने के पानी (Water) से परहेज करें. मंकी पाक्स की चर्चाओं के बीच हेपेटाइटिस (Hepatitis) के लक्षण वाले संदिग्ध मरीज आ रहे हैं. मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टर अलर्ट हो गए हैं. ऐसे मरीजों के नमूने मेरठ (Meerut) मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. डॉक्टरों (Doctor) का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे मरीज अस्पताल आ रहे हैं. मरीजों की संख्या कोई अचानक से नहीं बढ़ी है, मई से ही मरीजों का आना जारी है.
डॉक्टर बोले- अस्पतालों में हैं पूरे इंतजाम
डॉक्टरों का कहना है कि सभी सरकारी अस्पतालों में इस तरह के संदिग्ध मरीजों की जांच और उनके इलाज के पुख्ता इंतजाम हैं. डॉक्टरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो सिर्फ पीने के पानी और खाने की चीजों का खासतौर पर ख्याल रखें. नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के मुताबिक 13 मई से 27 जुलाई तक 29470 नमूने जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं.
मेरठ से आईं जांच रिपोर्ट के मुताबिक 14,833 नमूनों की जांच में से अब तक 74 मरीजों में हेपेटाइटिस बी की पुष्टि हो चुकी है. इसी तरह से 14,637 नमूनों की जांच के बाद 47 मरीजों में हेपेटाइटिस सी की पुष्टी हो चुकी है.
दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट
मंकी पाक्स के लिए जिला अस्पताल में बना है कंट्रोल रूम
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन न होने के चलते नोएडा में आने वाले देश और विदेश के यात्रियों की जानकारी शासन स्तर से आती है. ऐसे में जानकारी मिलने में खासा वक्त लगता है. इसे देखते हुए हैल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि अभी मंकी पाक्स से बचाव का सबसे बड़ा रास्ता सावधानी ही है. इसलिए जितना हो मास्क, सैनिटाइजेशन और उचित दूरी का इस्तेमाल करें.
हैल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नोएडा सेक्टर-39 में जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सीएमओ का कहना है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या और जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कंट्रोल रूम के नोडल अफसर डा. जीके मिश्रा के मोबाइल नंबर 9675322617 और उनके सहायक दिनेश गौड़ से 9899965203 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Hepatitis C, Hospital, Meerut Medical College, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 08:19 IST