UP ITI Admission 2022- राजकीय आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू जानें फीस और प्रोसेस

UP ITI Admission 2022: राजकीय आईटीआई में जो छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं, वो 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के अनुसार ही शासन द्वारा एक मेरिट बनाई जाएगी. इस मेरिट के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का सलेक्शन होगा.

UP ITI Admission 2022- राजकीय आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू जानें फीस और प्रोसेस
हाइलाइट्समेरठ में साकेत आईटीआई, बच्चा पार्क आईटीआई, खरखोदा और सरधना आईटीआई में 2200से अधिक सीटें हैं. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए मात्र ₹40 महीने का शुल्क लगेगा. रिपोर्ट-विशाल भटनागर मेरठ. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक सहित अन्य ट्रेडों में प्रवेश लेकर जो आईटीआई में छात्र छात्राएं अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं,वो सभी आईटीआई की मुख्य वेबसाइट www.scvt.in.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के अनुसार ही शासन द्वारा एक मेरिट बनाई जाएगी. इस मेरिट के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का सलेक्शन होगा. ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.एससी-एसटी छात्र छात्राओं के लिए यह 150 रुपए शुल्क रहेगा. 40 रुपए के मासिक शुल्क में ITI का सपना साकार शासन द्वारा संचालित की जा रही राजकीय आईटीआई में अगर छात्र-छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलता है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए मात्र ₹40 महीने का शुल्क लगेगा. जबकि SC/ST वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा रहेगी. राजकीय आईटीआई की बात करें तो मेरठ में संचालित साकेत आईटीआई, बच्चा पार्क आईटीआई, खरखोदा और सरधना आईटीआई में 2200 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी. अकेले साकेत आईटीआई की बात करें तो 1200 सीटों पर यह प्रवेश प्रक्रिया होगी. शिक्षा के साथ साथ खुलेंगे रोजगार के नए अवसर उत्तर प्रदेश शासन की नीति के अनुसार राजकीय आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए हर महीने एक रोजगार और दूसरा अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाता है.जिससे आईटीआई की विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले युवा अपनी काबिलियत,परफॉर्मेंस के आधार पर रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी समस्या हो तो इस नंबर पर करें कॉल रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं 0522-4150500, 7897992063, 9628372929 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. वहीं help@admissionscvtup.in पर इमेल भी कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 11:04 IST