ISC 12th Result: लक्ष्य जैन मेरठ के जिला टॉपर डॉक्‍टर-इंजीनियर नहीं बल्कि ये है सपना

CISCE ISC 12th Result 2022: मेरठ के सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाले लक्ष्य जैन ने आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया है. लक्ष्‍य को मैथ में 100, इंग्लिश में 97, इकोनॉमिक्स में 97, अकाउंट में 95 और कॉमर्स में 100 अंक प्राप्त हुए हैं. जानें क्‍या बनना है सपना?

ISC 12th Result: लक्ष्य जैन मेरठ के जिला टॉपर डॉक्‍टर-इंजीनियर नहीं बल्कि ये है सपना
रिपोर्ट: विशाल भटनागर मेरठ. आईएससी बोर्ड (ISC 12th Result 2022) का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. इसमें मेरठ के लक्ष्य जैन ने जिला टॉप किया है. मेरठ के सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाले लक्ष्य जैन ने आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. up24x7news.com लोकल से खास बातचीत करते हुए लक्ष्य ने बताया कि अगर परीक्षा में परचम लहराना है, तो उसके लिए 16 घंटे पढ़ने की आवश्यकता नहीं है. सत्र शुरू होने के बाद जिस प्रकार कक्षाओं में अध्ययन कराया जाता है. उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करते हुए तैयारी करनी चाहिए, तभी परीक्षाओं में सफलता मिलती है. इसके साथ लक्ष्‍य ने कहा कि परीक्षाओं से कुछ महीने पहले शॉर्टकट अपनाते हुए 16 या 18 घंटे पढ़ने से सफलता नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी भी बहुत जरूरी होती है. साथ ही लक्ष्‍य ने बताया कि वह क्लास के अलावा भी प्रतिदिन दो से तीन घंटे पढ़ाई करते थे. फेवरेट सब्जेक्ट में मिले 100 में से 100 लक्ष्य जैन ने बताया कि उनका फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है. मैथ्स में उनको 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं.वहीं अन्य विषय की बात की जाए तो इंग्लिश में 97, इकोनॉमिक्स में 97, अकाउंट में 95 और कॉमर्स में 100 अंक प्राप्त हुए हैं. अगर प्रतिशत की बात की जाए तो 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. बिजनेसमैन बनने का है सपना लक्ष्य जैन ने कहा कि उनका सपना एक अच्छा बिजनेसमैन बनने का है. इसलिए वह आगे भी इकनॉमिक्स के साथ तैयारी करेंगे, जिससे भविष्य में सफल बिजनेसमैन बन सकें. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिस पर वह अपनी वीडियो अपलोड करते रहते हैं. बताते चलें कि लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता हर्ष जैन सहित परिवार के सभी सदस्यों को दिया.उन्होंने कहा कि वह जॉइंट फैमिली में रहते हैं,जिससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. तनाव मुक्त होकर करनी चाहिए पढ़ाई लक्ष्‍य जैन के मुताबिक, परीक्षाएं आते ही युवा तनाव में आ जाते हैं, लेकिन कभी परीक्षाओं को लेकर टेंशन नहीं होना चाहिए. फ्री माइंड होकर परीक्षाओं की तैयारी करें. सोशल मीडिया का भी उपयोग करें, लेकिन जिस कार्य में लगे हुए हो उसी पर फोकस होना चाहिए. ऐसे में पढ़ाई करते समय सिर्फ ध्यान अपने सिलेबस पर होना चाहिए तो सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CISCE, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 11:28 IST