मथुरा मालगाड़ी हादसा: दिल्ली-मथुरा ट्रैक बाधित कई ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट

Mathura Train Accident: आगरा-दिल्ली रेल रूट पर बुधवार रात कोयले से लदी मालगाड़ी के करीब 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की वजह से 4 में से 3 ट्रैक बाधित हो गए. इस रूट पर कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है.

मथुरा मालगाड़ी हादसा: दिल्ली-मथुरा ट्रैक बाधित कई ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट
हाइलाइट्स उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया आगरा-दिल्ली ट्रैक पर एक मामलगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए. जिसकी वजह से पटरियों पर कोयला फ़ैल जाने से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे यह हादसा हुआ. रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. ट्रैक को चालू करने का काम जारी है. हालांकि हादसे के बाद रेलवे की तरफ 14  ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि तीन ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. रेलवे की तरफ से बताया गया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसकी वजह से रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित हो गई हैं. इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और पुरंब रूप से निरस्त किया गया है. ये ट्रेनें हुईं निरस्त 12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन ), 12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा), 20452 (नई दिल्ली-सोगरिया), 20451 (सोगरिया-नई दिल्ली), 12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन), 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति), 12001 (रानी कमलापति  -नई दिल्ली), 20171 (रानी कमलापति  -हज़रत निजामुद्दीन), 20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति), 22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो), 22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन), 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी), 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)19 सितंबर को निरास्त रहेगी. ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त 04123 (प्रयागराज-हज़रत निजामुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 04124 (हज़रत निजामुद्दीन-प्रयागराज) 19 सितम्बर को आगरा छावनी से चलेगी. 12189 (जबलपुर-हजरत निजममुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 2190 (हजरत निजममुद्दीन -जबलपुर ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19 सितंबर को आगरा छावनी से चलेगी। मार्ग परिवर्तन 18238 अमृतसर-बिलासपुर वाया-मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 12402 देहरादून-कोटा वाया-गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12148 हजरत निजममुद्दीन-कॉलहापुर वाया-हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12652 हजरत निजममुद्दीन-मदुरई वाया हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12264 हजरत निजममुद्दीन-पुणे वाया- नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12618 हजरत निजममुद्दीन -एर्णाकुलम वाया हजरत निजममुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12650 हजरत निजममुद्दीन-यशवंतपुर वाया हजरत निजममुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12808 हजरत निजममुद्दीन विशाखपटनम वाया हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 20808 अमृतसर-विशाखपटनम वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 19326 अमृतसर -इंदौर वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 11078 जम्मूतवी-पुणे वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 14624 फिरोजपुर-सियोनि वाया गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पूरी वाया हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 12716 अमृतसर -नाडेड़ 19.09.2024  वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 20946 हजरत निजममुद्दीन – एकता नगर वाया हजरत निजममुद्दीन -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा, 12410 हजरत निजममुद्दीन -रायगढ़ वाया हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12780 हजरत निजममुद्दीन-मदगाव वाया  हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12550 जम्मू तवी -दुर्ग वाया- गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 11450 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर वाया  नई दिल्ली -मितावली-आगरा छावनी, 12171 (लोकमान्यतिलक – हरिद्वार ) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल- शाहजहांपुर-बरेली-रामपुर – मुरादाबाद-लस्कर हरिद्वार के रास्ते चलेगी Tags: Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 07:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed