Opinion: प्रियंका की उम्र पर उठाया सवाल फिर मुलायम और BJP में क्या अंतर
योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर विवादों मे आ गए हैं. यूपी में महिलाओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लंबा इतिहास रहा है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी इससे बच नहीं सकी हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट
अजय राय ने बोला हमला
दिनेश प्रताप के एक्स पर पोस्ट करने के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट लिखकर आपत्ति दर्ज कराई. राय ने लिखा ‘ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं. महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये. महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है. ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है.’
बीजेपी नेताओं को पुराने रिकॉर्ड
प्रियंका गांधी पर पोस्ट के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिनेश प्रताप सिंह के घर के बाहर कालिख पोत दिया. पार्टी नेताओं की झाड़ के बाद दिनेश प्रताप सिंह को शर्मिंदगी महसूस हुई होगी तो उन्होंने गुरुवार को फिर प्रियंका गांधी के एक पुराने वीडियो को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें प्रियंका अपने अपको बुजुर्ग बोलती दिख रही हैं.
मुलायम और दयाशंकर भी पीछे नहीं
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रायबरेली से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, वह राहुल गांधी से हार गए थे. सिंह अभी यूपी सरकार में कृषि विपणन और उद्यान मंत्री हैं. दिनेश प्रताप पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन, साल 2018 में वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में रहते हुए सिंह पहली बार साल 2010 में विधान परिषद के सदस्य बने थे फिर साल 2016 में भी वह कांग्रेस से ही विधान परिषद सदस्य बने. वहीं, कांग्रेस छोड़ने के बाद दिनेश प्रताप सिंह साल 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ ही चुनाव लड़े थे, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी.
क्यों गांधी परिवार पर दिनेश प्रताप सिंह बरसे?
वैसे यूपी का इतिहास अभद्र भाषा का बड़ा पुराना है. यूपी के मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह भी बीएसपी सुप्रीम मयावती पर इसी तरह के शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कई मौकों पर महिलाओं के बारे में बोलते-बोलते कुछ और बोल दिए. एक बार तो उन्होंने रेप को लेकर कहा था, ‘एक महिला से चार लोग रेप नहीं कर सकते. रेप तो एक ही करता है, लेकिन एफआईआर में चार लोगों के नाम लिख दिए जाते हैं, जो गलत है.’
कुलिमलाकर दिनेश प्रताप सिंह को समझना चाहिए कि वे उस पार्टी का सदस्य हैं, जिसे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्ति चला रहे हैं. बीजेपी को अनुशासित पार्टी होने का लंबा इतिहास रहा है. ऐसे में दिनेश प्रताप सिंह जैसे नेताओं के आचरण से पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों को कष्ट पहुंचेगा.
Tags: BJP, Priyanka gandhi vadra, UP news, UP politics