पाक से आया था बर्बादी का सामान निशाने पर थे फोन पर मिला आखिरी मैसेज फिर

राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार दो आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इस खुलासे में पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन, खाड़ी देशों में बैठे मास्‍टर्स और दिल्‍ली में लॉजेस्टिक सपोर्ट कराने वाले लोगों के चेहरे बेनकाब हुए हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

पाक से आया था बर्बादी का सामान निशाने पर थे फोन पर मिला आखिरी मैसेज फिर
नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान से चलकर बर्बादी का सामान पहले गुजरात और फिर वहां से अलग-अलग रास्‍तों से दिल्‍ली पहुंचाया गया. खाड़ी देशों में बैठे मास्‍टर्स के इशारे पर इस सामान को दिल्‍ली से न केवल देश के अलग-अलग शहरों में भेजा जाना था, बल्कि विदेश के कई ठिकाने भी थे. अब नापाक मंसूबों को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी थी. दिल्‍ली में सक्रिय प्‍यादों को मास्‍टर्स की तरफ से भी आगे बढ़ने की इजाजत मिल गई थी. अब प्‍यादे अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, इससे पहले नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम इन तक पहुंच गई. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, 14 नवंबर को जनकपुरी और नांगलोई इलाके से बरामद 900 करोड़ रुपए की कोकीन की बरामदगी और उसके बाद की इंवेस्टिगेशन की. एनसीबी ने 14 नवंबर को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें पहली गिरफ्तारी दिल्‍ली के नांगलोई से और दूसरी गिरफ्तारी हरियाणा के सोनीपत से हुई थी. यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन अफसर ने मेरे साथ… विदेशी महिला ने बताई भयावह आपबीती, IGIA से FRRO तक मचा हड़कंप… जेद्दा से आई एक विदेशी महिला ने ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक सीनियर अफसर पर गंभीर लगाए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर घटित इस घटन को विदेशी महिला ने अपनी भयावह आपबीती बताई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पटेल नगर और मुल्‍तान नगर से हुई नई गिरफ्तारियां सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के आधार पर अब दो नई गिरफ्तारियां की गई हैं. इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी दिल्‍ली के पटेल नगर और चौथी गिरफ्तारी मुल्‍तान नगर से की गई है. अब तक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार एक आरोपी ज्‍वैलर है और लंबे समय से हवाला के कारोबार में लिप्‍त है. वह दुबई में बैठे अपने मास्‍टर्स के इशारे पर ड्रग पैडलर्स को लॉजिस्टिक सपोर्ट और मूवमेंट के लिए मदद मुहैया कराता था. यह भी पढ़ें: एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्‍लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख… एक दिन में 3100 प्‍लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है. डायग्नोस्टिक सेंटर की आड़ में चल रहा था खेल सूत्रों के अनुसार, चौथा आरोपी एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है और मास्‍टर्स के इशारे पर ड्रग्‍स की पार्सल को ठिकाने तक पहुंचाता था. पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि नांगलोई से बरामद किया गया 900 करोड़ का 82.54 किलो कोकीन गुजरात से अलग-अलग रास्‍तों से दिल्‍ली लाया गया है. साथ ही, गुजरात में यह ड्रग्‍स पाकिस्‍तान से भेजे गए थे. दुबई में बैठे आकाओं के इशारे ड्रग्‍स को ऑस्‍ट्रेलिया के साथ यूरोप और अमेरिका भेजा जाना था. यह भी पढ़ें: कूरियर कंपनी से मिला था सुराग, नांगलोई में हुई NCB की छापेमारी, ₹900 करोड़… और फटी रह गईं सबकी आंखें… नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तस्‍करी के इरादे से लाई गई 82 किलो कोकीन जब्‍त की है. यह बरामदगी जनकपुरी स्थिति एक कूरियर कंपनी से मिली सुराग की मदद से की गई है. एनसीबी का यह पूरा ऑपरेशन जानने के लिए क्लिक करें. छह लेयर की खास पैकिंग में रखी जाती थी ड्रग्‍स सूत्रों के अनुसार, नारकोटिक्‍स और कस्‍टम की निगाह से बचने के लिए आरोपी खास तरह की छह लेयर वाली पैकिंग इस्‍तेमाल करते थे. पैकिंग के दौरान, ये छह लेयर वाली पैकिंग प्‍लास्टिक, थर्माकोल, फोम, गत्‍ते सहित अन्‍य सामान के साथ मिलकर तैयार की जाती थी. इस खास पैकिंग का मकसद एक्‍सरे के दौरान कोकीन सहित दूसरे मादक पदार्थों को नारकोटिक्‍स और कस्‍टम की निगाह से बचाना था. फिलहाज, आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में जल्‍द बड़े खुलासे की संभावना है. Tags: Crime News, Drugs case, Narcotics Control BureauFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 07:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed