Lucknow: इलेक्ट्रिक एसी बसों से करें लखनऊ से सीतापुर के नैमिषारण्य की यात्रा 121 रुपए है किराया

Naimisaranya: लखनऊ से सीतापुर के प्रमुख धार्मिक स्थल नैमिषारण्य की यात्रा अब इलेक्ट्रिक एसी बसों से कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को बस 212 रुपये खर्च करने होंगे.

Lucknow: इलेक्ट्रिक एसी बसों से करें लखनऊ से सीतापुर के नैमिषारण्य की यात्रा 121 रुपए है किराया
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. अब सिर्फ 121 रुपए में लखनऊ के लोग इलेक्ट्रिक एसी बसों से सीतापुर के प्रमुख धार्मिक स्थल नैमिषारण्य की यात्रा कर सकेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को टिकट सीधा बस में ही मिल जाएगा. यात्री इस बस को घंटाघर से पकड़ सकेंगे. घंटाघर से नैमिषारण्य तक की दूरी 100 किलोमीटर है. जबकि घंटाघर से सुबह 8 और 9 बजे दो बसें रवाना होंगी. हालांकि यात्रियों के लिए 1 सितंबर से सीएनजी बस चलेंगी, क्योंकि अभी जो इलेक्ट्रिक एसी बसें यात्रियों को लेकर लखनऊ से नैमिषारण्य तक जा रही हैं, वह चार्जिंग सेंटर न होने की वजह से वापस नहीं आ पा रही हैं. दरअसल नैमिषारण्य में इलेक्ट्रिक एसी बसों का चार्जिंग सेंटर नहीं बना है, जिस वजह से बसों को चार्ज करने में दिक्कत आ रही थी. यही वजह है कि वहां के लिए अभी सीएनजी बसें चलेंगी. नैमिषारण्य पर चार्जिंग सेंटर अगले 2 से 3 महीने के अंदर बनते ही इलेक्ट्रिक एसी बसों को यात्रियों के चला दिया जाएगा. इन बसों में 28 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. किसी भी उम्र के लोग इसके जरिए आसानी से जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही आईडिया था कि इस तरह से नैमिषारण्य तक भक्तों को आसानी से पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाई जाएं. मुख्यमंत्री ने ही इन इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.अभी एसी बस चल रही हैं, लेकिन नैमिषारण्य पर चार्जिंग सेंटर न बना होने की वजह से बसों को वापस आने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में अगले 2 से 3 महीने में नैमिषारण्य पर चार्जिंग सेंटर बन जाएगा. तब दोबारा इलेक्ट्रिक एसी बसें यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी. तब तक यात्री सीएनजी बसों से आसानी से यात्रा कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lucknow news, Sitapur news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 15:10 IST