अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: एयर इंडिया को ₹1125 करोड़ तो पैसेंजर्स को मिले ₹225 करोड़ किसने खोला खजाना

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश मामले में बीमा कंपनियों ने क्‍लेम का निस्‍तारण किया है. एयर इंडिया को 1125 करोड़ तो हादसे में मारे गए पैसेंजर्स के आश्रितों को 225 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. प्‍लेन क्रैश में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 241 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स शामिल थे.

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: एयर इंडिया को ₹1125 करोड़ तो पैसेंजर्स को मिले ₹225 करोड़ किसने खोला खजाना