Ayodhya: जानिए क्या है मणि पर्वत का रहस्य जहां प्रभु श्री राम और माता सीता झूलते थे झूला

Mani Parvat Temple : रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि मणि पर्वत का इतिहास बहुत प्राचीन है. इसका इतिहास त्रेतायुग के समय का है. यहां पर भगवान राम और माता सीता ने झूला झूला था.

Ayodhya: जानिए क्या है मणि पर्वत का रहस्य  जहां प्रभु श्री राम और माता सीता झूलते थे झूला
रिपोर्ट-सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. धर्म की नगरी अयोध्या प्राचीन अवशेषों से भरी पड़ी है. उसी प्राचीन धरोहर में से एक मणि पर्वत का भी नाम आता है. धार्मिक ग्रंथों में मान्यता है कि भगवान राम (Lord Ram) जब विवाह के उपरांत माता सीता को अयोध्या लेकर आए थे, तब महाराज जनक (Janak) ने महाराज दशरथ को उपहार स्वरूप मणियों की श्रृंखला उन्हें भेट की थी, जिसको चक्रवर्ती राजा दशरथ ने विद्या कुंड के पास रखवा दिया था. मणि इतनी ज्यादा थीं कि वहां मणियों का धीरे-धीरे पहाड़ बन गया. आज उसी प्राचीन धरोहर को लोग मणि पर्वत के नाम से जानते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी मणि पर्वत पर भगवान राम ने माता सीता के साथ श्रावण मास में तृतीया तिथि (हरियाली तीज) के दिन झूला झूलते थे. त्रेतायुग की यह परंपरा कलयुग में भी चली आ रही है. मणि पर्वत पर भगवान झूला झूलते हैं तो वहीं श्रद्धालु मंदिरों में झूलन उत्सव का आनंद लेते हैं, पूजा अर्चन व दर्शन करते हैं. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कामना करते हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि मणि पर्वत का इतिहास बहुत प्राचीन है. इसका इतिहास त्रेतायुग के समय का है. वहां पर एक जनौरा नाम का गांव था जहां पर महाराज जनक ने निवास किया था. उस जगह को जनकौरा भी कहा जाता है क्योंकि महाराज जनक ने यहां पर कौर (भोजन) खाया था.उसी के उपहार स्वरूप महाराज जनक ने राजा दशरथ को बहुत सी मणियां भेंट की थीं. जानिए महत्त्व आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि जो भक्त मणि पर्वत पर जाकर दर्शन पूजन करते हैं वे पुण्य की प्राप्ति करते हैं. प्रतिवर्ष यहां सावन में झूलन उत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां माता सीता और भगवान राम झूला झूलते हैं. धार्मिक मान्यताओं की दृष्टि से मणि पर्वत अति प्राचीन स्थान है. जानिए क्या होती है मणि आचार्य सत्येंद्र दास जी बताते हैं कि मणि एक ऐसी धातु है जो सर्वश्रेष्ठ होती है,उत्तम होती है. मणि कई प्रकार की होती है. मणि शेषनाग से भी निकलती है, लेकिन यह जो मणि है वह अद्वितीय मणि है. यह बहुत ही अनमोल धातु है. मणि कई रंग की होती है. हर मणि का चमत्कार अलग होता है. मणि एक ऐसी धातु है जो अपने आप में विलक्षण है अपने आप में प्रकाशमान है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Lord RamFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 11:45 IST