स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने दिया धरना सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने दिया धरना सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग
Uttarpradesh Staff Nurse: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के 6 माह बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है, जबकि सदन में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए बजट का प्रावधान करने की बात कही है. धरना स्थल पर धरना दे रहे चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
हाइलाइट्सडॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बावजूद नहीं मिली नियुक्तिचयनित अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग की
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा ग्रेड दो में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया. सोमवार को प्रयागराज के पत्थर गिरिजाघर स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रही चयनित अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग के लिए अपने हाथों में पोस्टर बैनर समेत धरना प्रदर्शन किया.
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के 6 माह बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है, जबकि सदन में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए बजट का प्रावधान करने की बात कही है. धरना स्थल पर धरना दे रहे चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि जुलाई 2021 में स्टाफ नर्स ग्रेड दो के 4039 पदों पर आयोग ने विज्ञापन जारी किया था. जिसकी लिखित परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 4 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था. लिखित परीक्षा में 3014 अभ्यर्थी स्टाफ नर्स ग्रेड दो के पद पर चयनित किए गए हैं. जिसमें लगभग डेढ़ सौ पुरुष स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.
चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि 6 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोग के दफ्तर में उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी दो बार कराया जा चुका है. चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के छह माह बीत चुके हैं फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. प्रदर्शन कर रहे चयनित अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Allahabad news, Prayagraj, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 18:42 IST