जिम कॉर्बेट बर्थडेः जंगल का दोस्त आदमखोरों का शिकारी 300 से ज्यादा बाघ और गुलदार को किया ढेर
जिम कॉर्बेट बर्थडेः जंगल का दोस्त आदमखोरों का शिकारी 300 से ज्यादा बाघ और गुलदार को किया ढेर
Jim Corbett Birthday: उत्तराखंड में वर्षों तक रहकर इंसानों को आदमखोर बाघ और गुलदार जैसे हिंसक जानवरों से बचाने वाले मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट का आज 147वां जन्मदिन है. जीवन के अंतिम समय में भारत छोड़कर कीनिया जा बसा यह शिकारी एक प्रकृितप्रेमी के रूप में याद किया जाता है. उत्तराखंड समेत दुनियाभर के वन्यजीव प्रेमी, जिम कॉर्बेट को उनके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं.
हाइलाइट्समशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट का जन्म 25 जुलाई 1875 को नैनीताल में हुआ थारेलवे और ब्रिटिश आर्मी में काम करने के बाद जिम लंबे अर्से तक हल्द्वानी में रहेजिम कॉर्बेट के नाम पर साल 1936 में भारत का नेशनल पार्क बना
देहरादून. पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज दुनिया के ऐसे मशहूर शिकारी का जन्मदिन है जिन्होंने 18वीं से लेकर 19वीं शताब्दी तक न सिर्फ आदमखोर बाघों और गुलदारों का शिकार किया, बल्कि लोगों को पर्यावरण का पाठ भी पढ़ाया. हम जिक्र कर रहे हैं मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट का, जिनका उत्तराखंड से खास नाता था. उनके नाम पर साल 1936 में भारत का पहला नेशनल पार्क बना. उन्होंने न सिर्फ 50 से ज्यादा आदमखोर बाघों बल्कि 250 से ज्यादा तेंदुओं का भी शिकार किया.
जिम कॉर्बेट का आज 147वां जन्म दिन है. आज ही के दिन यानी 25 जुलाई 1875 को नैनीताल में जिम कॉर्बेट का जन्म हुआ था. जिम के पिता क्रिस्टोफर कॉर्बेट नैनीताल के पोस्ट मास्टर थे और मां मेरी जैन एक व्यवसायी थीं. जिम, क्रिस्टोफर और मेरी की आठवीं संतान थे. नैनीताल में जन्म और फिर इसी माहौल में परवरिश होने के कारण जिम को शुरुआत से ही प्रकृति से लगाव था. बड़े होकर जिम कॉर्बेट ने पहले रेलवे और फिर ब्रिटिश आर्मी में काम किया. वो ब्रिटिश आर्मी में कर्नल रैंक के ऑफिसर रहे. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
Dehradun: कुत्ता पालने वालों के लिए जरूरी खबर, 'पिटबुल कांड' के बाद एक्शन मोड में नगर निगम
Uttarakhand: पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर योगी एरन का लाइसेंस 3 महीने के लिए रद्द, ये है वजह
CBSE Result: उत्तराखंड के बच्चों का कमाल, 99.6% अंक पाने वाले अभिनव, हरमन ने बताया लक्ष्य; ये रही दून की रैंक
सावधान! अगर आपके आसपास मिला डेंगू का लार्वा तो देहरादून नगर निगम लेगा एक्शन, इतना भरना पड़ेगा जुर्माना
President Election: उत्तराखंड में मुर्मू को 50 के बजाय 51 वोट, कांग्रेस में हड़कंप, समझें क्रॉस वोटिंग का गणित
Uttarakhand : बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के बाद अब चंबा-उत्तरकाशी रोड बंद, राज्य में 168 सड़कें ठप
Covid-19 in Uttarakhand: तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन 200 के करीब केस, एक्टिव केस 800 के पार
UK Weather: बागेश्वर, पिथौरागढ़ अलर्ट! चमोली में 7 परिवार टेंटों में, देखें कहां हल्की तो कहां है जोरदार बारिश
रामलीला मैदान में हरेला महोत्सव, 2 साल बाद नैनीताल में दिखी 100 साल पुराने मेले की रौनक
पानी में डूब रहा है उत्तराखंड, देहरादून के इस इलाके में बूंद-बूंद को तरस रही जनता!
Covid-19 in Uttarakhand: एक दिन में नए केस 201, एक्टिव केस 900 के करीब, एक्सपर्ट कह रहे भारी पड़ेगी लापरवाही उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी छोटी हल्द्वानी में 1500 रुपए में खरीदी जमीन
जिम ने 40 साल की उम्र यानी साल 1915 में कालाढूंगी के नजदीक छोटी हल्द्वानी नाम के गांव में 40 एकड़ जमीन खरीदी. उस समय जमीन की कीमत तकरीबन 1500 रुपये थी. जिम ने इसी जमीन के एक कोने में साल 1922 में एक बंगला बनाया, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन मैगी के साथ जाड़े के दिनों में रहा करते थे. गर्मी के दिनों में जिम अपनी नैनीताल स्थित कोठी में रहने चले जाते थे. अपने जीवन के अंतिम दिनों में उन्होंने भारत छोड़ दिया. साल 1947 में यहां से कीनिया जाते समय उन्होंने अपनी यह कोठी चिरंजी लाल नाम के शख्स को बेच दिया. इस कोठी को साल 1965 में चिरंजीलाल से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने खरीद लिया. छोटी हल्द्वानी में 1500 रुपए में खरीदी जमीन आगे पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corbett National Park tiger reserve, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 18:44 IST