Agra: घूमने-फिरने पर भी पड़ेगी GST की मार जानें अब कितना लगेगा आपके टूर पर टैक्स

GST on Hotel Rooms: देशभर में होटल में 1000 से कम के रूम बुक करने पर 12 फीसदी जीएसटी लागू हो गया है. इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. वहीं, आगरा के होटल मालिक इसका विरोध कर रहे हैं.

Agra: घूमने-फिरने पर भी पड़ेगी GST की मार जानें अब कितना लगेगा आपके टूर पर टैक्स
रिपोर्ट- हरीकांत शर्मा आगरा. अगर आप भी फैमिली के साथ बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं और उसके लिए आप होटल बुक करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. देशभर में इस महीने (जुलाई) से जीएसटी (GST) की नई दरें लागू हो गई हैं. जीएसटी लागू होने के बाद आपके ट्रैवल प्‍लान पर काफी असर पड़ सकता है. जीएसटी की नई दरों को लेकर होटल इंडस्ट्री के लोग सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. आगरा में ज्यादातर होटलों के बाहर विरोध में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार से होटल में ₹1000 से कम के रूम बुक करने पर 12 फीसदी जीएसटी लागू कर दी है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. अगर आप ₹1000 का रूम बुक करते हैं तो उसके लिए अब ₹120 अतिरिक्त देने होंगे. इस कदम से होटल इंडस्ट्रीज के व्यापार पर असर पड़ेगा. पर्यटन नगरी के नाम से जानी जाने वाली सिटी आगरा के होटल संचालकों का कहना है कस्टमर अभी जीएसटी देने से कतराएंगे. पहले से ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, लिहाजा अब 12 फीसदी जीएसटी लागू होने से महंगाई और बढ़ेगी. महंगाई और मंदी के बीच फंसे होटल संचालक आगरा के ज्यादातर होटल संचालकों ने जीएसटी लगाने का विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने होटल के बाहर एक बैनर पोस्टर लगाया है जिस पर जीएसटी का विरोध करते हुए स्लोगन लिखे हैं. साथ ही होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव चौहान का कहना है कि कोविड-19 की वजह से होटल इंडस्ट्री पूरी तरह से मंदी की खाई में चली गई थी.धीरे-धीरे इंडस्ट्रीज अपने पुराने रुख पर वापस आ रही थी. लेकिन सरकार ने 12 फीसदी जीएसटी लगाकर फिर से होटल इंडस्ट्रीज को मंदी की आग में झोंक दिया है. फैसला वापस ले सरकार! होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश वाधवा कहते हैं कि कोविड-19 के दौरान सभी होटल बंद रहे थे. उस वक्त भी होटल संचालकों ने बिजली का आधा बिल माफ करने, हाउस टैक्स में कटौती और स्टाफ की आधी सैलरी देने की बात कही थी.हालांकि प्रशासन ने वह भी मांग नहीं मानी. अब 12 फीसदी जीएसटी लागू होने से टूरिज्म पर असर पड़ेगा.आगरा की ज्यादातर इकोनॉमी टूरिज्म पर केंद्रित है. ऐसे में सरकार को होटल इंडस्ट्रीज के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए और 12 फीसदी जीएसटी वाले फैसले को वापस लेना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agra news, Gst, आगराFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 19:37 IST