प्रदीप मिश्रा का किसी ने पटका खींचा कभी धक्का दिया माफी मांगने पहुंचे
Pandit Pradeep Mishra Apologise to Radha Rani: ब्रजवासियों के घोर विरोध और संतों-महंतों की महापंचायत के फैसले के बाद कथावाचक वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना पहुंचे. राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पंडित मिश्रा को नाक रगड़कर माफी मांगने की सजा सुनाई गई थी.
राधा रानी पर क्या बोले थे प्रदीप मिश्रा
बता दें कि सिहोर वाले पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं और शिव जी के अनन्य भक्त हैं. उन्होंने ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ ब्रज क्षेत्र में बड़ा विरोध देखने को मिला था. पंडित मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि राधा रानी असल में रावल गांव की रहने वाली थीं और वह बरसाना साल में बस एक ही बार जाती थीं, जहां उनके पिता की कोर्ट लगा करती थी. आगे उन्होंने कहा था कि राधा रानी का नाम भगवान कृष्ण की रानियों में कहीं नहीं था और राधा रानी का पति अनय घोष था. उनकी सास थी जटिला और ननद थी कुटिला. पंडित मिश्रा की इसी टिप्पणी ने उनके खिलाफ विरोध खड़ा कर दिया था. इसके बाद वृंदावन के प्रेमानंद माहराज ने अपनी नाराजगी जताई थी.
Tags: Dharma Aastha, Premanand Maharaj, Vrindavan