पुष्पा 2 की बेकाबू भीड़ के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया गया वायरल
17 नवंबर 2024 को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे. उस वक्त भीड बेकाबू हो गई थी. उसी घटना से जुड़े वीडियो को अब महाकुंभ का बताकर झूठ फैलया जा रहा है.
