आइसोलेशन में गए कोरोना नेगेटिव पंजाब विधानसभा स्‍पीकर बताई ये वजह

संधवां कोविड नियमों और हिदायतों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत ठीक है और वह घर से ही काम करेंगे. उन्होंने अपील की है कि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है इसलिए लोगों को सरकार की तरफ से जारी हिदायतों और नियमों की पालन करते रहना चाहिए.

आइसोलेशन में गए कोरोना नेगेटिव पंजाब विधानसभा स्‍पीकर बताई ये वजह
चंडीगढ़. पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां एकांतवास में चले गए हैं. फिलहाल कोरोना नेगेटिव होने के बावजूद आइसोलेशन में जाने को लेकर संधवां की ओर से बताया गया कि उन्‍होंने कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए ये फैसला किया है. उन्‍होंने बताया कि बीते दिनों पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को कोरोना हो गया था और संधवां बैंस के संपर्क में आए थे. लिहाजा बाकी लोगों की सेहत का ध्‍यान रखते हुए पंजाब सरकार की हिदायतों और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्वयं एकांतवास में रखा है. बताया गया कि संधवां कोविड नियमों और हिदायतों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत ठीक है और वह घर से ही काम करेंगे. उन्होंने अपील की है कि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है इसलिए लोगों को सरकार की तरफ से जारी हिदायतों और नियमों की पालन करते रहना चाहिए. गौरतलब है कि देश के बाकी हिस्‍सों की तरह पंजाब में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से पंजाब में कोरोना के रोजाना 100 से ज्‍यादा मरीज मिल रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है. वर्तमान में चंडीगढ़ में कोरोना के 762 एक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है क्योंकि देश में आई तीसरी लहर के बाद पहली बार चंडीगढ़ में एक्टिव केस 700 से पार हुए हैं. इतना ही नहीं पंजाब सरकार के मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में कैबिनेट मंत्री बैंस ने ट्विटर पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी थी. बैंस आइसोलेशन में हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Corona Virus, Punjab newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 15:01 IST