ग्रेनेड की ट्रेनिंग देने का आरोपी सेना का जवान इंस्टाग्राम के जरिए दी थी सीख

GRENADE ATTCK NEWS: सेना में सोशल मीडिया पर पाबंदी है. ताकी कोई हनी ट्रैप ना हो सके, सेना की खुफिया जानकारी दुश्मन के हाथ ना लग सके. सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग लेने के कई मामले तो सामने आए है, लेकिन किसी सेना के जवान पर इस तरह से ट्रेनिंग देने के आरोप का मामला शायद पहली बार ही रिपोर्ट हुआ है. इस तरह की घटना वाकय चिंताजनक है.

ग्रेनेड की ट्रेनिंग देने का आरोपी सेना का जवान इंस्टाग्राम के जरिए दी थी सीख