पंजाब एनकाउंटर: AK-47 से लेकर मूसेवाला के कातिलों के पास थे ये घातक हथियार घटनास्थल की होगी फॉरेंसिक जांच

Punjab Police Encounter: पंजाब पुलिस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु को मुठभेड़ में मार गिराया है. टास्क फोर्स चीफ और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रमोद बान ने बताया कि, जिस घर में ये गैंगस्टर छिपे हुए थे वहां से एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद हुई है. इसके अलावा एक बैग भी मिला है, जो फॉरेंसिक जांच के बाद खोला जाएगा. हमारी फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल का दौरा करेगी.

पंजाब एनकाउंटर: AK-47 से लेकर मूसेवाला के कातिलों के पास थे ये घातक हथियार घटनास्थल की होगी फॉरेंसिक जांच
हाइलाइट्सपंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जब्त किया विस्फोटक एके-47 राइफल और पिस्टल भी बरामदघटनास्थल पर मिले बैग की होगी फॉरेंसिक जांच अमृतसर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर्स को पंजाब पुलिस ने मार गिराया है. 6 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद 4 शूटर्स मारे गए. इनमें गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनुप्रीत मनु शामिल हैं. हालांकि मारे गए दो अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है. लेकिन यह साफ नहीं है कि ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दोनों गैंगस्टर के पास से एके-47 राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. एनकाउंटर के बाद टास्क फोर्स चीफ और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रमोद बान ने बताया कि, जिस घर में ये गैंगस्टर छिपे हुए थे वहां से एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद हुई है. इसके अलावा एक बैग भी मिला है, जो फॉरेंसिक जांच के बाद खोला जाएगा. हमारी फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल का दौरा करेगी. एडीजीपी ने कहा कि, 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले 6 शूटर्स में से दो बदमाश फरार थे. आज जगरूप सिंह उर्फ रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु, दोनों एनकाउंटर में मारे गए. बुधवार को अटारी बॉर्डर के पास होशियार नगर गांव स्थित फार्म हाउस पर ये मुठभेड़ हुई, जहां दोनों शूटर्स छिपे हुए थे. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गैंगस्टर्स गांव में छिपे हुए हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इन्हें घेर लिया. अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. ये बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab Police, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 19:04 IST