मूसेवाला के पिता को मिल रही धमकियां पंजाब कांग्रेस ने की डीजीपी से ये मांग
मूसेवाला के पिता को मिल रही धमकियां पंजाब कांग्रेस ने की डीजीपी से ये मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की है कि स्वर्गीय मूसेवाला के माता-पिता को उपयुक्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी और धमकियां देने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात नहीं होने चाहिए कि कोई भी किसी को धमकियां दे दे और हत्या कर दे.
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब के डीजीपी से स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकोर सिंह को मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेने की मांग की है.बलकोर सिंह को दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, वड़िंग ने कहा कि इससे पहले हम सुरक्षा व इंटेलिजेंस को लेकर भारी खामी के चलते सिद्धू मूसेवाला की कीमती जान को खो चुके हैं व इस बार हमें और भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की है कि स्वर्गीय मूसेवाला के माता-पिता को उपयुक्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी और धमकियां देने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात नहीं होने चाहिए कि कोई भी किसी को धमकियां दे दे और हत्या कर दे. उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए, कहा कि राज्य भर में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
इसी दौरान वड़िंग ने हिंसा और हत्याओं में शामिल लोगों से इस रास्ते को छोड़कर साधारण जिंदगी की शुरुआत करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी की हत्या करके आपको कुछ नहीं मिलता, इससे बेहतर है कि आप नई जिंदगी की शुरुआत करो. उन्होंने जिक्र किया कि किस प्रकार एक व्यक्ति की गलती के चलते पूरा परिवार तबाह हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab Congress, Punjab news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 19:09 IST