पंजाबः 15 मिनट के अंदर गैस कटर से एटीएम काट डाला फिर 14 लाख रुपए ले उड़े लुटेरे

पंजाब में नाभा के गुरदित्तपुरा गांव में तड़के करीब 2:45 बजे 5 चोर ब्रेजा कार में सवार होकर एटीएम के पास पहुंचे. दो बाहर नजर रख रहे थे, जबकि तीन चोर अंदर गैस कटर की मदद के एटीएम काटने में जुटे थे. महज 15 मिनट के अंदर ही चोर एटीएम काटकर करीब 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

पंजाबः 15 मिनट के अंदर गैस कटर से एटीएम काट डाला फिर 14 लाख रुपए ले उड़े लुटेरे
(एस. सिंह) चंडीगढ़: पंजाब के नाभा में चोरों का गिरोह करीब 15 मिनट में एटीएम को काटकर 14.76 लाख की रकम लेकर फरार हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोरों ने एटीएम में अंदर घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि उनसे कुछ देखा न जा सके, और उसके बाद एटीएम मशीन को काटना शुरू कर दिया. चोरों ने एटीएम को गैस कटर की मदद के काटकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पांच चोर ब्रेजा कार में सवार होकर वारदात के लिए पहुंचे थे. अंदर पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरों पर मारा स्प्रे घटना 16 जुलाई को नाभा के गुरदित्तपुरा गांव में तड़के करीब 2:45 बजे हुई. एटीएम के शटर का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने अंदर पहुंचते ही कैमरे पर स्प्रे मार दिया था. बताया जा रहा है कि चोरों के दो साथी एटीएम के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे, जबकि तीन लोग एटीएम मशीन को काटने में अंदर जुटे हुए थे. पुलिस ने बैंक मैनेजर लाभ सिंह की शिकायत पर 4-5 अनजान व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस को बाहर लगे सीसीटीवी खराब मिले एटीएम काटकर चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. सरपंच परमजीत सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी 16 तारीख की दोपहर को तब मिली थी, जब पुलिस उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक करने पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से ज्यादा मदद नहीं मिल पाई है क्योंकि एटीएम के आसपास के कैमरे खराब पड़े थे. पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं पंजाब के ग्रामीण इलाकों में एटीएम काटकर पैसे चुराने की यह पहली घटना नहीं है. कई बार चोरों ने इसी तरह एटीएम काटकर लाखों रुपए चुराए हैं और चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बीते साल अगस्त में थाना घनौर के गांव पीपल मंगोली में एसबीआई के एटीएम से चोरों ने 9.80 लाख चोरी किए थे. इस घटना को अंजाम देने वाले चोर भी कार से आए थे. आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ATM Theft, PunjabFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 11:05 IST