पंजाब और दिल्ली पुलिस ने किया हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ जब्त किये 1 AK-47 और 3 पिस्तौल

पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में गुरुवार को कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा द्वारा संचालित एक हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया.

पंजाब और दिल्ली पुलिस ने किया हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ जब्त किये 1 AK-47 और 3 पिस्तौल
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में गुरुवार को कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा द्वारा संचालित एक हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1 AK-47 और 3 पिस्तौल बरामद की. अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में गिरोह का भंडाफोड़ किया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में एजीटीएफ ने कनाडा में रहने वाले लांडा द्वारा संचालित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद की गई.’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों के अन्य सहयोगियों तथा हथियार की अन्य खेप का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Arms Smuggling, Delhi Police Special Cell, Punjab news, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 00:12 IST