प्रियंका का संसद में आज पहला भाषण संविधान दिवस पर चर्चा में सबसे पहले गरजेंगी
प्रियंका का संसद में आज पहला भाषण संविधान दिवस पर चर्चा में सबसे पहले गरजेंगी
Priyanka Gandhi First Speech: संसद सत्र का आज का दिन काफी अहम है. लोकसभा में आज यानी 13 और 14 दिसंबर को संविधान दिवस को लेकर चर्चा होगी. प्रियंका गांधी वाड्रा आज विपक्ष की तरफ से सबसे पहले बोलेंगी. संसद में उनका यह पहला भाषण होगा.
Priyanka Gandhi First Speech: संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ‘बयानों का संग्राम’ जारी है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अब तक हंगामेदार रही है. पर आज यानी शुक्रवार का दिन काफी अहम है. लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान दिवस को लेकर चर्चा होगी. भारत के संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह दो दिवसीय चर्चा हो रही है. इस दौरान सबकी नजर प्रियंका गांधी पर होगी. प्रियंका गांधी का संसद में एक तरह से डेब्यू होगा. प्रियंका गांधी वाड्रा आज विपक्ष की तरफ से सबसे पहले बोलेंगी. संसद में उनका यह पहला भाषण होगा.
दरअसल, लोकसभा में संविधान दिवस पर यह बहस शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ खत्म होगी. राज्यसभा में इस पर सोमवार और मंगलवार को चर्चा होनी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में भाजपा के पहले वक्ता हो सकते हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में बहस शुरू कर सकते हैं. विपक्ष की ओर से लोकसभा में प्रियंका गांधी लीड करेंगी.
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के साथ आक्रामक तेवर दिखाने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी इंडिया गठबंधन की ओर से संविधान दिवस पर बहस की शुरुआत करेंगी. सूत्रों ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के शनिवार को लोकसभा में बोलने की संभावना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे. सूत्रों ने संकेत दिया है कि सोनिया गांधी भी उच्च सदन में बहस के दौरान बोल सकती हैं, जहां उन्हें सत्ता पक्ष के निशाने पर लिया गया था.
Tags: Parliament session, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 06:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed