भाई राहुल गांधी के बगल में या लोकसभा में कहां बैठेंगी प्रियंका गांधी
भाई राहुल गांधी के बगल में या लोकसभा में कहां बैठेंगी प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. वह आज सांसद के रूप में लोकसभा में शपथ लेंगी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्रियंका गांधी लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों के साथ किस पंक्ति में बैठेंगे. आइए इस सवाल के संभावित जवाब के बारे में जानते हैं.
नई दिल्ली: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर प्रियंका गांधी आज बतौर सांसद पहली बार संसद की दहलीज पर होंगी. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच प्रभावी और आकर्षक व्यक्तित्व और नेतृत्व के लिए जानी जानेवाली प्रियंका गांधी को लोकसभा में भी कांग्रेस और विपक्ष के सांसद प्रभावी वक्ता के तौर पर ही देखना चाहेंगे. वैसे में एक सवाल उठता है कि आखिर प्रियंका गांधी लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों के साथ किस पंक्ति में बैठेंगे.
लोक सभा में प्रक्रिया और संचालन के नियम 4 के अनुसार सदन में सदस्य स्पीकर द्वारा तय किये गए नियम के अनुसार ही बैठेंगे. इस संबंध में स्पीकर को दिशानिर्देश, “अध्यक्ष द्वारा निर्देश” Direction 122(a) नामक क्लॉज़ में दिए गए हैं. इसके तहत स्पीकर को यह अधिकार है कि वह किसी पार्टी की लोक सभा में सीटों के आधार उनके बैठने की जगह तय करे.
पढ़ें- Maharashtra New CM LIVE: महायुति के सरकार का खाका होगा तैयार, आज दिल्ली पहुंचेंगे फडनवीस, शिंदे और अजीत पवार
क्योंकि प्रियंका गांधी नवनिर्वाचित सांसद हैं और उपचुनाव में अभी अभी जीत कर आई हैं, ऐसे में अब तक वायनाड लोकसभा सांसद के लिए पहले से कोई सीट निर्धारित नहीं थी. तो सवाल उठता है कि आखिर प्रियंका गांधी लोकसभा में कहां बैठेंगी? प्रियंका गांधी को लेकर सदन में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर कुछ बातें बिल्कुल साफ है.
कहां बैठ सकती हैं प्रियंका
पहला, विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद स्पीकर के बाएं तरफ बैठते हैं और प्रियंका गांधी भी स्पीकर के बाई तरफ बैठेगी. दूसरा, कांग्रेस सांसदों के लिए आवंटित पंक्तियों में ही प्रियंका गांधी को भी जगह दी जाएगी. चूंकि नए सांसदों को सीट आवंटन का अधिकार स्पीकर और लोकसभा कार्यालय को है. प्रियंका गांधी पहली बार सांसद है तो ऐसे में प्रियंका गांधी को मौजूदा स्थिति में पहली पंक्ति में स्थान मिलना मुश्किल है.
कांग्रेस के एक सांसद ने बताया कि विपक्ष के दलों को स्पीकर की तरफ से सीटें दे दी गई है और विपक्ष की पार्टियां किस सांसद को कहां बैठाया जाए आपस में इसकी चर्चा कर रही है. कांग्रेस में विपक्ष के नेता, डिप्टी लीडर और चीफ व्हिप तय करते हैं किस सांसद को अपने कोटे में कहां बैठाएं?
कांग्रेस को करना है तय
दरअसल स्पीकर की तरफ से सीटों के आवंटन के बाद कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेता, डिप्टी लीडर और चीफ व्हिप आपस में चर्चा करके तय करते हैं कि कि संसद को कहां बैठाया जाए. प्रियंका गांधी के लोकसभा में आने के बाद कांग्रेस को अपनी नवनिर्वाचित सांसद के लिए एक सीट तय करना होगा, जो कांग्रेस के हिस्से में लोकसभा सांसदों के लिए सीट आई हैं.
पहली पंक्ति मुश्किल
विपक्ष के लिए आवंटित सीटों में पहली पंक्ति में प्रियंका गांधी को जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि इंडिया गठबंधन में कई दल है और सब की चाहत है कि उनकी संख्या के अनुसार उनके सांसदों को पहली पंक्ति में ज्यादा जगह मिले. और क्योंकि प्रियंका गांधी पहली बार सांसद चुनकर आई है और पहले से विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी पहली पंक्ति में मौजूद रहेंगे तो कांग्रेस को वैसी जरूरत नहीं होगी की प्रियंका गांधी अगली पंक्ति में ही बैठे.
तो यहां मिल सकती है प्रियंका को सीट
प्रियंका गांधी के दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठने के आसार सबसे ज्यादा हैं. प्रियंका गांधी का चुनाव के दौरान कांग्रेस के तीन बड़े स्टार प्रचारकों में से एक हैं और ऐसे में कांग्रेस के सांसद भी चाहेंगे की वह विपक्ष के नेता और बाकी कांग्रेस के अनुभवी सांसदों के बीच में ही मौजूद रहे तो इस बात की संभावना अधिक है की प्रियंका गांधी को दूसरी पंक्ति या तीसरी पंक्ति में बैठने की जगह पार्टी की तरफ से दी जाए.
पिछले लोकसभा तक राहुल गांधी दूसरी पंक्ति में डिप्टी स्पीकर के पीछे वाली सीट पर बैठते थे, ऐसे में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि कुछ ऐसी ही जगह दूसरी या तीसरी पंक्ति में प्रियंका गांधी को दी जाए. एक बार अपने सांसदों के लिए सीटें तय करने के बाद कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों को स्पीकर या लोकसभा कार्यालय को सूचित करना होता है जिसके बाद हर सांसद के नाम से सीट आवंटित हो जाती है. ऐसे में प्रियंका गांधी के सदन में आने के बाद अब देखना यह है की गांधी परिवार और कांग्रेस की आकर्षक व्यक्तित्व आखिर किस पंक्ति में बैठेंगी.
Tags: Parliament Winter Session, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed