राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा 27 जून को दाखिल करेंगे नामांकन विपक्ष ने बनाया उम्मीदवार 

Yashwant Sinha: राष्ट्रपति पद के विपक्षी दल के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 27 जून को सुबह साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरेंगे. दिल्ली में बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने यह जानकारी दी. 

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा 27 जून को दाखिल करेंगे नामांकन विपक्ष ने बनाया उम्मीदवार 
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दिल्ली में बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने यह जानकारी दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 27 जून को सुबह साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरेंगे. इससे पहले कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी और समाजवादी पार्टी समेत 13 विपक्षी दलों ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक के बाद यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति जताई और उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संयुक्त विपक्ष का बयान पढ़ते हुए कहा कि हमें खेद है कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया. हालांकि विपक्षी दलों ने सबसे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार को अपना उम्मीदवार चुना था लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. इसके बाद महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन दोनों ने विपक्ष के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: वो 3 कारण जो एनडीए की जीत को बनाएंगे आसान?  इसके बाद आखिरी में यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. यशवंत सिन्हा दो बार केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके हैं. 1990 में वे प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में और फिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने मंत्री पद संभाला. यशवंत सिन्हा वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री भी रहे. बता दें कि नई दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रतिनिधि शामिल हुए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: President of India, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 19:31 IST