बांके बिहारी से कैसे राधा रानी के भक्त बने प्रेमानंद महाराज जानिए

प्रेमानंद महाराज एक चर्चित संत हैं. वह मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था और संयास धारण कर लिया था. उन्होंने राधा रमण मंदिर से गुरू दीक्षा ली थी. वृदावन आकर प्रेमानंद महाराज की कैसे जिंदगी बदल गई. वह बांके बिहारी से राधा रानी के भक्त कैसे बन गए. आइए जानते हैं उनके बारे में.

बांके बिहारी से कैसे राधा रानी के भक्त बने प्रेमानंद महाराज जानिए