सांवरे किशन से लड्डू गोपालबाजार में कान्हा से इन स्वरूपों की खासी डिमांड
Shri Krishan Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार सज गए हैं. वाराणसी के बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही है. भक्त कान्हा के जन्मोत्सव के तैयारियों में जुटे हैं. इस बार बाजारों में कान्हा से खूबसूरत प्रतिमा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
