बरसात में निकलते हैं ये सबसे जहरीले सांप काट लिया तो पानी भी नहीं मांग

बरसात के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. सांप काटने के बाद लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. समय पर चिकित्सकीय परामर्श ना मिलने की वजह से लोग अपनी जान भी गवा देते हैं. स्नेक बाइट एक्सपर्ट का कहना है कि सांप की कुछ ऐसी नस्लें हैं, जिनके काटने पर अगर जरा सी भी लापरवाही बरती जाए तो मरीज की जान जा सकती है. (रिपोर्टः शिमरनजीत/ शाहजहांपुर)

बरसात में निकलते हैं ये सबसे जहरीले सांप काट लिया तो पानी भी नहीं मांग