पत्नी के लिए बेचना पड़ा 2 साल का बेटा पति ने रोते बिलखते बतायी सारी आपबीती

UP News: यूपी के कुशीनगर से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक पति अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को अस्पताल से लेकर घर पहुंचा. तो पत्नी को घर पर 2 साल के बेटा नहीं मिला. इसके बाद पति ने रोते-बिलखते हुए सारी आपबीती बतायी.

पत्नी के लिए बेचना पड़ा 2 साल का बेटा पति ने रोते बिलखते बतायी सारी आपबीती
कुशीनगरः कुशीनगर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बरवापट्टी इलाके में एक गांव के गरीब को अस्पताल से पत्नी और नवजात को छुड़ाने के लिए अपना दो साल का बेटा बेचना पड़ा. इलाके के एक निजी अस्पताल में नॉर्मल प्रसव के बाद संचालक ने चार हजार रुपए मांगे. तत्काल रुपए नहीं मिलने पर प्रसूता और नवजात को बंधक बना लिया. बेबस पिता ने नवजात और पत्नी को अस्पताल से छुड़ाने के लिए अपने दो साल के बेटे को बेच दिया. घर पहुंचने पर पत्नी ने जब बेटे को तलाशना शुरू किया तो पति की आंखें छलक उठीं और पूरी बात बताई. बरवा पट्टी थाना इलाके के दशहवा भेड़िहारी गांव के रहने वाले हरेश पटेल की पत्नी लक्ष्मीना देवी को प्रसव पीड़ा हुई. हरेश उसे लेकर गांव के एक निजी अस्पताल गया. जहां नॉर्मल प्रसव हुआ. शाम को अस्पताल संचालक ने चार हजार रुपए की मांग की. रुपए न देने पर प्रसूता और नवजात को बंधक बना लिया. इसी बीच आर्थिक तंगी से परेशान हरेश से एक महिला मिली और उसके पांचवें नंबर के बेटे को बेचने को कहा. बताया कि बदले में 20 हजार रुपए दिला देगी. पूरी रात परेशान हरेश ने सुबह दो साल के बेटे को 20 हजार रुपए में बेच दिया. अस्पताल में चार हजार रुपये चुकाकर वह पत्नी और नवजात को घर ले गया. घर पर छोटा बच्चा नहीं दिखा तो लक्ष्मीना परेशान हो गई. इसके बाद हरेश ने लक्ष्मीना से बेबसी की पीड़ा साझा की. यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: जागेश्वर धाम में महिलाओं का हंगामा, जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश, इस वजह से पुजारियों ने नहीं करने दिये दर्शन सौदेबाजों ने पूरी तैयारी के साथ काम किया है. खरीद-फरोख्त की बात साबित न होने पाए इसके लिए स्टांप पेपर हरेश पटेल से अंगूठा लगवाकर गोदनामा लिखवा लिया. साथ ही हिदायत दी कि अगर कोई पूछे तो यही कहना कि बच्चे को गोद दिया है. गांव में बच्चा बेचने की बात फैली तो एक सिपाही हरेश के घर बाइक से पहुंचा. हरेश ने गांव वालों को बताया कि सिपाही ने बच्चा बेचने के मामले में कार्रवाई की धौंस देकर पांच हजार रुपये ले लिए. सिपाही की इस करतूत की चर्चा भी गांव में हो रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही पर जांच बैठाई. बच्चा बेचने की सूचना पर डीएम उमेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. डीएम उमेश मिश्र ने बताया की फर्जी गोदनामे के आधार पर बच्चे को दिया गया था. जिसकी जांच के बाद बच्चे को बरामद कर लिया गया है. एसपी उमेश मिश्र ने बताया कि इस पूरे मामले में सीओ तमकुहीराज को प्रकरण की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रुपए के अभाव में प्रसूता को बंधक बनाने वाले अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. बच्चा खरीदने वाले और बिचौलिए का काम करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है जो भी इसमें दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बच्चा बेचने की सूचना पर कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू भी मौके पर पहुंच गए. पूर्व विधायक ने सीएमओ सुरेश पटारिया की जमकर क्लास लगायी. जिसके बाद सीएमओ मौके से भाग निकले. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर विफलता का आरोप लगाया. Tags: Kushinagar news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed