पूरे विश्व में नहीं मथुरा जैसा रंगेश्वरी काली मंदिर लगता है ये भोग
पूरे विश्व में नहीं मथुरा जैसा रंगेश्वरी काली मंदिर लगता है ये भोग
श्रीकृष्ण की नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध यह स्थान द्वापर युग की अद्वितीय धरोहर है. यहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और बालकृष्ण तथा बलदाऊ ने कंस का वध किया था. इसी पवित्र भूमि पर रंगेश्वर महादेव का प्राकट्य हुआ था, जिन्होंने दोनों भाइयों के विवाद को समाप्त किया था.