इस खास आयुर्वेद जड़ी बूटी से तैयार होता है ये इत्र जानें कीमत
इस खास आयुर्वेद जड़ी बूटी से तैयार होता है ये इत्र जानें कीमत
कन्नौज में एक ऐसा इत्र बनता है, जो औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे नागरमोथा के नाम से जाना जाता है. नागरमोथा को आम तौर पर ‘नट ग्रास’ के नाम से जाना जाता है. इसकी एक खास खुशबू होती है और इसका इस्तेमाल आम तौर पर पाक मसालों, इत्र और अगरबत्ती बनाने में किया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, नागरमोथा अपने दीपन और पाचन गुणों के कारण पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है, बशर्ते इसे अनुशंसित मात्रा में लिया जाए.