Indore Ragging Case: जूनियर्स से अश्लील काम कराने वाले 10 सीनियर स्टूडेंट्स की हुई पहचान

Indore Ragging Case News: इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Medical College) से जुड़े रैंगिग के मामले में पुलिस ने आरोपी सीनियर स्टूडेंट्स की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना कि आगामी 15 दिसंबर तक चालान पेश करना उसका टारगेट है.

Indore Ragging Case: जूनियर्स से अश्लील काम कराने वाले 10 सीनियर स्टूडेंट्स की हुई पहचान
हाइलाइट्सशासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का मामलाकॉलेज प्रशासन बोला अभी तक आरोपी स्टूडेंट्स की सूची नहीं मिली पीड़ित एक छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की हेल्प लाइन पर की थी शिकायत इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के मेडिकल कॉलेज में कुछ माह पहले आए रैगिंग के मामले (Ragging case) में आखिरकार पुलिस ने 10 आरोपी स्टूडेंटस की पहचान कर ली है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं कालेज प्रशासन (College administration) का कहना है कि अभी तक पुलिस ने उनको आरोपी छात्रों की सूची नहीं सौंपी है. सूची मिलते ही आरोपी छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. रैंगिंग का यह मामला इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Medical College) से जुड़ा है. पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी है. संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने पीटीआई-भाषा को बताया एक पीड़ित छात्र की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने अज्ञात वरिष्ठ विद्यार्थियों के खिलाफ 24 जुलाई की देर रात आपराधिक मामला दर्ज कराया था. जांच में इस आरोप के समर्थन में कुछ सुराग मिले हैं कि रैगिंग के दौरान कुछ सीनियर स्टूडेंट्स की ओर से जूनियर स्टूडेंट्स को अलग-अलग फरमान सुनाने के अलावा अश्लील कार्य करने को भी कहा जाता था. 15 दिसंबर तक अदालत में आरोप-पत्र पेश करने का लक्ष्य उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने कथित रैगिंग के नाम पर अलग-अलग तरीकों से जूनियर स्टूडेंट को परेशान करने के आरोपी 10 सीनियर स्टूडेंट्स की पहचान कर ली है. इनमें से कुछ लोग अभी इंदौर से बाहर हैं. अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया इस मामले में 15 दिसंबर तक अदालत में आरोप-पत्र पेश करने का लक्ष्य तय किया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई में लगी हुई है. आपके शहर से (इंदौर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Criminals | दरिंदों की 'दहशत'!, Madhya Pradesh के सड़कों पर घूम रहे 'हैवान'! | MP Crime Latest News Seth Batiwala: क्‍या आपने देखा है पिज्‍जा और बाटी का कॉम्बिनेशन? मुंह में आ जाएगा पानी इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती, फिर युवती ने बैतूल से भागकर शिवपुरी में प्रेमी से रचाई शादी, इसके बाद... Heart Attack News: आखिर हिन्दुस्तान में क्यों बढ़ रही है हार्ट अटैक की घटना? देखिए पूरा विश्लेषण Chhattisgarh Congress प्रभारी Kumari Selja का बड़ा बयान,कहा-'राष्ट्रीय अधिवेशन को अच्छे से कराना है' MP CG SuperFast 100 | MP Chhattisgarh News| Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें | 4 December 2022 Russia Ukraine War : किस हथियार से होगा 'अंतिम फायर', Putin को रोकेगा 'एमरजेंसी फंड' । HIndi News MP News: औचक निरीक्षण पर बोले CM Shivraj Singh Chouhan, कहा-'मैदान में जाकर देख रहा हूं काम'। Bhopal 6वीं से लेकर 8वीं तक सिलेबस में किया जा रहा बदलाव, जानें क्या होगा इसका असर एक्सीडेंटल हाईवे बना नेशनल हाईवे! इस स्पॉट पर एक डायवर्जन बना लगातार हादसों की वजह मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद कॉलेज प्रबंधन बोला अभी तक हमें नहीं मिली सूची वहीं चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया पुलिस ने उनको अभी तक आरोपी स्टूडेंट्स की सूची नहीं सौंपी है. सूची मिलते ही हम संबंधित स्टूडेंट्स के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे. रैगिंग का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा महाविद्यालय के डीन ने दावा किया था कि यह घटना कॉलेज और उसके छात्रावास के परिसरों के बाहर की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Government Medical College, Indore news, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 16:02 IST