70 129 240 310 इंदौर त्रासदी की कहानी दो डॉक्टरों की जुबानी

Indore Water Contamination News: इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी मिल गया और यह जहर धीरे-धीरे घर-घर पहुंचता चला गया. इस जहरीले पानी से मासूम बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की जान चली गई. इंदौर के दो डॉक्टरों ने इस त्रासदी की पूरी कहानी बयां की और बताया कि हालात कैसे बेकाबू हो गए.

70 129 240 310 इंदौर त्रासदी की कहानी दो डॉक्टरों की जुबानी