क्या आपने देखा है हैदराबाद का थाउजेंड पिलर टेंपल जिसमें छुपा है पुराना रहस्य
Dharohar: तेलंगाना के वारंगल में स्थित थाउजेंड पिलर टेंपल एक 12वीं सदी का ऐतिहासिक मंदिर है. इसमें 300 से अधिक स्तंभ हैं और यह भगवान शिव, विष्णु और सूर्य देव को समर्पित है. हर साल हजारों पर्यटक और इतिहास प्रेमी इसकी वास्तुकला और धार्मिक महत्व देखने आते हैं.
