11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी ऐसी है उनके स्वागत की तैयारी 

Mahakal Corridor to be inaugurated in October : पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो उज्जैन आएंगे. यहां महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. समारोह बहुत भव्य होगा. बीजेपी लोकार्पण के लिए घर-घर निमंत्रण भेजेगी. भजन-मंडलियां प्रभातफेरी निकालेंगी. सीएम शिवराज ने लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. आज भोपाल में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाए जाएंगे. पूरे हफ़्ते भर पहले से उत्सव मनाया जाएगा. शहरों में धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन करवाए जाएंगे. कार्यक्रम के एक दिन पहले रुद्राभिषेक होगा. कार्यक्रम में देश के कई कलाकार प्रस्तुति देंगे. शहर में दीप सज्जा और विद्युत सज्जा की जाएगी. सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा.

11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी ऐसी है उनके स्वागत की तैयारी 
भोपाल. श्योपुर के बाद अब उज्जैन की बारी. कूनो पालपुर में चीतों के लोकार्पण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन आ रहे हैं. वो यहां महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम अगले महीने 11 अक्टूबर को है. कॉरिडोर लोकार्पण की भव्य तैयारी की जा रही है. इसके लिए बीजेपी घर-घर निमंत्रण देगी. एक हफ्ते पहले से उत्सव शुरू हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो उज्जैन आएंगे. यहां महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. समारोह बहुत भव्य होगा. बीजेपी लोकार्पण के लिए घर-घर निमंत्रण भेजेगी. भजन-मंडलियां प्रभातफेरी निकालेंगी. सीएम शिवराज ने लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. 11 अक्टूबर को लोकार्पण उज्जैन में 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा. आज भोपाल में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाए जाएंगे. पूरे हफ़्ते भर पहले से उत्सव मनाया जाएगा. शहरों में धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन करवाए जाएंगे. कार्यक्रम के एक दिन पहले रुद्राभिषेक होगा. कार्यक्रम में देश के कई कलाकार प्रस्तुति देंगे. शहर में दीप सज्जा और विद्युत सज्जा की जाएगी. सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा. ये भी पढ़ें- कूनो पालपुर में गुस्सैल सिद्धनाथ और शांत लक्ष्मी करेंगे ‘विदेशी मेहमानों’ की रखवाली, जानिए कौन हैं ये घर घर निमंत्रण महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम का निमंत्रण घर–घर देने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा यह बहुत सौभाग्य की बात है. महाकाल का ही मध्य प्रदेश है. प्रधानमंत्री पधारेंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा. उज्जैन ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लोग इसमें शामिल होंगे. हमें महाकाल बाबा का आशीर्वाद मिलता है. के के मिश्रा को हटाने की मांग कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा की ब्राह्मणों पर टिप्पणी पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शर्मसार करने वाला उनका यह वक्तव्य है. 24 घंटे से ज्यादा हो गया कांग्रेस नेतृत्व ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. यह कांग्रेस की रीति नीति और संस्कारों को प्रदर्शित करता है. यह संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान है. केके मिश्रा को कांग्रेस से निकाला जाना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh latest news, Mahakal temple, Pm modi news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 14:17 IST