अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस ₹50 लाख के साथ हुए थे गिरफ्तार

Jharkhand News: पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अधिवक्‍ता राजीव कुमार ने स्वीकारोक्ति बयान में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बड़े सरकारी पदाधिकारियों और न्यायिक पदाधिकारियों के नाम बताए हैं, जो उनसे लाभान्वित होते थे. पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि अफसरों के नाम सामने आने के बाद इस संबंध में अधिक छानबीन की जरूरत है.

अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस ₹50 लाख के साथ हुए थे गिरफ्तार
रांची. कैश बरामदगी मामले में झारखंड हाई कोर्ट के अध‍िवक्‍ता राजीव कुमार की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वकील राजीव कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने राजीव कुमार को ₹5000000 कैश के साथ 31 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. अब ED ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में राजीव कुमार ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कैश बरामदगी मामले में आरोपी अधिवक्‍ता राजीव कुमार को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. गौरतलब है कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल द्वारा हेयर स्ट्रीट थाने में राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में 50 लाख रुपए के साथ 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अधिवक्ता पर आरोप है कि उन्होंने याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा के साथ मिलकर कारोबारी से पैसे वसूलने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करवाई थी. विधायक इरफान अंसारी के घर पहुंची बंगाल पुलिस की टीम 4 करोड़ रुपये मांगने का आरोप कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से राजीव कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि झारखंड हाई कोर्ट में शेल कंपनियों और अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने के लिए दर्ज याचिका से नाम हटाने के बदले राजीव कुमार ने 4 करोड़ की मांग की थी. बाद में वह 50 लाख रुपये लेने कोलकाता आए थे, जिसके बाद कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग ने हैरिसन स्ट्रीट में स्थित बिजनेस कॉम्‍प्‍लेक्‍स से 31 जुलाई की रात को गिरफ्तार क‍िया था. राजीव कुमार तब से जेल में बंद हैं. पुलिस का दावा- राजीव कुमार ने किए कई खुलासे पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि अधिवक्‍ता राजीव कुमार ने स्वीकारोक्ति बयान में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बड़े सरकारी पदाधिकारियों और न्यायिक पदाधिकारियों के नाम बताए हैं, जो उनसे लाभान्वित होते थे. पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि अफसरों के नाम सामने आने के बाद इस संबंध में अधिक छानबीन की जरूरत है. इसी वजह से पश्चिम बंगाल पुलिस ने अधिक पुलिस हिरासत की मांग कोर्ट से की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 10:52 IST