भारत जोड़ो यात्रा : एमपी में राहुल गांधी के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव जानिए क्या है वजह

Bharat Jodo Yatra. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने जानकारी दी कि तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश में 20 नवंबर की शाम को प्रवेश करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 21 नवंबर को उनके ब्रेक लेने का कार्यक्रम है. पहले एमपी में ये यात्रा 22 नवंबर से शुरू होना थी. लेकिन गुजरात चुनाव के कारण अब यात्रा 23 नवंबर से शुरू होगी. 22 नवंबर को राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात चले जाएंगे. इसके बाद भी पार्टी उनको गुजरात चुनाव प्रचार में लगाती है तो वो फिर उसके मुताबिक यात्रा से ब्रेक लेंगे. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 3 दिसंबर तक चलनी है. जरूरत पड़ी तो इन तारीखों में भी बदलाव किया जाएगा.

भारत जोड़ो यात्रा : एमपी में राहुल गांधी के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव जानिए क्या है वजह
भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में शुरू होने में 1 हफ्ते से कम का समय बाकी है. यात्रा का पूरा शेड्यूल तय था. लेकिन अब गुजरात चुनाव के कारण उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने जानकारी दी कि तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश में 20 नवंबर की शाम को प्रवेश करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 21 नवंबर को उनके ब्रेक लेने का कार्यक्रम है. पहले एमपी में ये यात्रा 22 नवंबर से शुरू होना थी. लेकिन गुजरात चुनाव के कारण अब यात्रा 23 नवंबर से शुरू होगी. 22 नवंबर को राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात चले जाएंगे. इसके बाद भी पार्टी उनको गुजरात चुनाव प्रचार में लगाती है तो वो फिर उसके मुताबिक यात्रा से ब्रेक लेंगे. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 3 दिसंबर तक चलनी है. जरूरत पड़ी तो इन तारीखों में भी बदलाव किया जाएगा. कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस जबरदस्त तैयारी में जुटी हुई है. यात्रा को मिल रहे जनता के अभूतपूर्व समर्थन से पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के नेताओं को राहुल गांधी की यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है. 20 नवंबर को राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में दाखिल होने पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी में हैं. लेकिन अब राहुल गांधी के गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जाने पर एमपी में यात्रा प्रभावित होने के आसार बन गए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी एक या 2 दिन गुजरात चुनाव के प्रचार में जाएंगे बाकी पर वह अपनी यात्रा में ही रहेंगे. ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा : मध्य प्रदेश में राहुल के साथ शामिल हो सकती हैं प्रियंका गांधी, ये है शेड्यूल बुरहानपुर से प्रवेश 20 नवंबर को एमपी के बॉर्डर इलाके बुरहानपुर से भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी. यात्रा का एमपी में 13 दिन का पड़ाव है. वो मालवा निमाड़ के कई जिलों से होकर गुजरेगी. 25-26 को राहुल इंदौर में रहेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Madhya Pradesh High Court, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 17:46 IST