सरकारी स्कूलों के लिए पांच साल का खाका तैयार बनेंगे 14500 पीएमश्री स्‍कूल

केन्द्र सरकार ने देशभर के स्कूलों के शिक्षा में सुधार और तमाम तरह के बदलाव को लेकर मंगलवार को स्कूल एजुकेशन की एक बड़ी बैठक की. सामान्य तौर पर ये बैठक हर तीन महीने में होती है, लेकिन मौजूदा सरकार के बनने के बाद पहली बार यह बैठक हुई.

सरकारी स्कूलों के लिए पांच साल का खाका तैयार बनेंगे 14500 पीएमश्री स्‍कूल
दिल्ली के सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में देशभर के स्कूल एजुकेशन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे. इस राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूरे भारत में स्कूली शिक्षा के समग्र विकास के लिए अगले पांच वर्षों के रोडमैप पर अपने विचार साझा किए. धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि राज्यों औऱ केन्द्र दोनों की शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के साथ साथ सभी राज्यों से सर्वोत्तम प्रथाओं को दोहराने और बढ़ाने के लिए एक टीम के रुप में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशों में सभी हितधारकों से शिक्षकों और संस्थानों की क्षमताओ को मजबूत करने, कौशल को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करने की जरूरत है. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक सहयोगी शिक्षा प्रणाली का निर्माण करने औऱ विकसित भारत के प्रमुख स्तंभ के रुप में शिक्षा का लाभ उठाने के लिए एकजुट होकर काम करने की सभी को जरुरत है. कैसे सुरक्षित हों स्कूल इस बैठक में स्कूल के बुनियादी ढांचे को कैसे बेहतर किया जाए इसपर भी चर्चा हुई. हाल के दिनों में सरकारी स्कूलों में आग लगने की घटनाएं काफी देखने को मिली है. आग नहीं लगे और यदि ऐसी कोई घटना होती है तो कैसे उससे निपटा जाए उसपर चर्चा हुई. मसलन 27 अगस्त 2022 को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूल में आग लगने की घटना हुई. 26 अप्रैल 2024 को दिल्ली के ही विवेक विहार में एक स्कूल में आग लगने की सूचना मिली. 28 मार्च 2024 को पंजाब के मोगा शहर के सरकारी स्कूल में मिड डे मील जब परोसा जा रहा था, उस वक्त खाने के सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही 01 जुलाई 2022 को हरियाणा के कैथल में भी इस तरह की घटना देखने को मिलीए जहां सरकारी स्कूल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. 07 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सराकरी आवासीय विद्यालय में आग लगने से चार साल की छात्रा की मौत हो गई. इसी तरह 17 जनवरी 2024 में आंध्र प्रदेश के श्रीकुलम के टेक्काली शहर के सरकारी स्कूल क स्टोर में आग लग गई. पीएमश्री योजना पर भी हुई चर्चा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के मौजूदा सरकारी स्कूलों को गुणात्मक रुप से मजबूत करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करना और उन्हें समय के साथ अनुकरणीय स्कूल बनाना पीएमश्री योजना का लक्ष्य है. देश में लगभग 14500 ऐसे स्कूल बनने हैं. बावजूद इसके देश के कई ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने इस योजना से अपने राज्य को नहीं जोड़ा है. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु के अलावा भी कई ऐसे राज्य हैं जहां यह योजना लागू नहीं हो पाई है. Tags: Dharmendra Pradhan, Government School, Govt SchoolFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 19:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed