Amazing: देखिए कुदरत का करिश्मा 1 या 2 नहीं 3 टांग का है ये मुर्गा देखने
हर रोज आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिलता होगा लेकिन बहराइच में चिकन शॉप चलाने वाले आफताब आलम के लिए इस बार का अनुभव वाकई अद्भुत है. आफताब के पास जो नया मुर्गा आया है वो बेहद ही खास है. आमतौर पर मुर्गे दो टांगों वाले होते हैं, लेकिन इस अनोखे मुर्गे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. ऐसे में आइए विस्तार से इस खास मुर्गे के बारे में जानते हैं.
