सर्व धर्म सम भाव की भावना रखते थे युग कवि जायसी अपनी लेखनी और कविताओं से
अमेठी के मलिक मोहम्मद जायसी एक सूफी संत थे, ये ऐसे संत थे, जो धर्म से ऊपर उठकर काम करते थे. इनके वहां आने के लिए आपको किसी विशेष धर्म से होना जरूरी नहीं था. अपने इसी कलेवर के कारण ये अमेठी में सबको बेहद प्रिय हैं. इनके लिखे काव्य ग्रंथ को पढ़कर आज भी लोग प्रेरणा लेते हैं. मलिक मोहम्मद जायसी राज परिवार से जुड़े थे. (आदित्य कृष्ण )
