भेड़िया इको सिस्टम के लिए है बेहद जरूरी इन्हें मारने की नहीं बचाने की है जरूर वाइल्डलाइफ एसओएस ने शुरू की पहल
Wildlife Wolf: यूपी के बहराइच में 10 लोगों को मार डालने और 42 लोगों पर हमला कर सुर्खियों में आए भेड़ियों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, देश में कुल भेड़ियों की संख्या लगभग 3100 से के करीब है. साथ ही यह लुप्तप्राय वन्यजीवों की श्रेणी में हैं. इन्हें बचाने की आवश्यकता है.
