सादे कपड़े में खड़ा था गरीब पुलिस ने पूछा- कौन हो जवाब सुनते ही कांपे सिपाही

असम में पुलिस का ऑपरेशन प्रघात चल रहा है. अब तक दर्जनों बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन के स्लीपर सेल को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था. पुलिस से उसने बताया कि भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार कर रहा था.

सादे कपड़े में खड़ा था गरीब पुलिस ने पूछा- कौन हो जवाब सुनते ही कांपे सिपाही
गुहावटी. असम में बंग्लादेशी आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है. पुलिस की स्पेशल सेल ‘ऑपरेशन प्रघात’ चला रही है. राज्य में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश में आतंकवादी मंसूबों को नाकाम कर दिया है. रविवार-सोमवार के दरम्यान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असम के कोकराझार जिला से बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारउल बांग्ला टीम (एबीटी) के एक स्लीपर सेल के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार गाजी रहमान से जब पूछताछ की तब पता चला कि वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन का एक्टिव सदस्य है. असम पुलिस राज्य में लगातार आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई कर रही है. असम पुलिस के हवाले से खबर आई है कि राज्य में आतंकी संगठन अंसारउल बांग्ला टीम (एबीटी) का भांडफोड़ हुआ है. स्पेशल सेल पुलिस ने बताया कि टीम ने स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बड़ी कार्रवाई में भारत में आतंकी साजिश को नकाम कर दिया गया है. ये एबीटी संगठन स्लीपर सेल माड्यूल के जरिए आतंकियों को तैयार कर रहे थे. पुलिस ने उनके एक स्लिपर सेल को गिरफ्तार कर लिया. इस स्लिपर सेल की पहचान गाजी रहमान (35 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. उसने कई बड़े खुलासे किए हैं. गाजी ने पुलिस को बताया कि बंग्लादेश में कट्टरपंथियों की शह पर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश तैयार कर रहा है .वह प्रतिबंधित अंसार उल बांग्ला टीम आतंकी संगठन का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि गाजी कोकराझार जिले से कई दिनों से फरार चल रहा था. इसे कोकराझार पुलिस की सहायता से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) असम की एक टीम ने गिरफ्तार किया।. पुलिस ने बताया कि ऑपेरशन प्रघात के जरिए अब तक इस मामले में असम पुलिस करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए अपराधियों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट आधार पर आज की यह गिरफ्तारी हुई है. 2 दिन पहले भी असम पुलिस ने अंसार उल बांग्ला टीम आतंकी संगठन के जिहादी लीडर को गिरफ्तार किया था. Tags: Assam, Assam PoliceFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed