ऑटो गैराज के बाहर पहुंची पुलिस अफसर बोले- स्टेपनी खोलो फिर हुआ बड़ा खुलासा
ऑटो गैराज के बाहर पहुंची पुलिस अफसर बोले- स्टेपनी खोलो फिर हुआ बड़ा खुलासा
Crime News: नशीले पदार्थों के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियों के साथ ही स्टेट पुलिस भी लगातार कार्रवाई करती रहती है. ऐसे ही एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
अहमदाबाद. गुजरात में पिछले कुछ महीनों में ड्रग की बरामदगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. खासकर तटवर्ती इलाकों में कोस्ट गार्ड, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस कई हाईप्रोफाइल मामलों का खुलासा कर चुकी है. गुजरात पुलिस ने एक बार फिर से ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. ऑटो गैराज पर छापा मारकर तकरीबन एक किलो नशीला पदार्थ जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह आया कहां से और इसे कहां सप्लाई किया जाना था.
पुलिस ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर एक ऑटो गैराज पर छापा मारा था. पुलिस टीम को वाहन की स्टेपनी में छिपाकर तस्करी करके ले जाई जा रही 98.40 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन को जब्त किया. इसके साथ ही गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस अधिकारियों ने इस ाबरे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेफेड्रोन राजस्थान से यहां लाया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और सबसे पहले सरखेज इलाके में एक ऑटो गैराज के बाहर से असीम हुसैन सैयद को पकड़ा.
ड्रग स्मगलिंग का तरीका बदलता जा रहा है, तस्करों का नेटवर्क तोड़ना होगा- गृह मंत्री अमित शाह
कार की तलाशी में मिली ड्रग की खेप
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी कार की तलाशी लेने पर स्टेपनी (अतिरिक्त पहिया) के अंदर छिपाकर रखे गए पैकेट में 984 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि जब टायर और ट्यूब की पड़ताल की तो उसमें से मादक पदार्थ के पैकेट बरामद हुए. सैयद ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि कार उसे गुजरात के साबरकांठा जिले के इदर कस्बे के निवासी विष्णु वाडी ने सौंपी थी. उसे जल्द ही सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के नजदीक से पकड़ लिया गया.
ड्रग स्मगलिंग की मॉडस ऑपरेंडी
मामले की छानबीन में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाडी ने राजस्थान के उदयपुर में अतीक नामक व्यक्ति से मेफेड्रोन हासिल किया और उसे कार से तस्करी करके अहमदाबाद ले गया. उन्होंने बताया कि सैयद कार को वाडी को लौटाने के बाद शहर में इसे बेचने की साजिश रच रही थी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
Tags: Crime News, Drug Smuggling, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 23:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed