कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की चाक- चौबंद तैयारी इन रास्तों से बचकर निकलें
कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की चाक- चौबंद तैयारी इन रास्तों से बचकर निकलें
Kanwar Yatra: दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने एक संयुक्त बैठक में कालिंदी कुंज मार्ग पर एक ‘डेडीकेटेड रोड’ रखने का फैसला किया, जिस पर केवल कांवड़ियां ही चलेंगे.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कांवड़ यात्रा के शुरू से अंत तक धारा 163 लागू कर दी गई है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 22 जुलाई से दो अगस्त तक गौतम बुद्ध नगर जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन भी प्रस्तावित है लेकिन प्रदर्शन करने वाले को पुलिस से अनुमति लेनी पड़ेगी. वहीं दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने एक संयुक्त बैठक में कालिंदी कुंज मार्ग पर एक ‘डेडीकेटेड रोड’ रखने का फैसला किया, जिस पर केवल कांवड़ियां ही चलेंगे.
मंदिर तक जाने के लिए ‘डेडीकेटेड रूट’
नोएडा के पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में तय किया गया कि यात्रा के दौरान एंबुलेंस, टेक्निकल इक्विपमेंट लैस गाड़ियां मौजूद रहेंगी. कांवड़ियों को मंदिर तक जाने के लिए ‘डेडीकेटेड रूट’ बनाया जाएगा और इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि आम लोगों को भी कोई परेशानी ना हो. पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस संयुक्त रूप से एक दूसरे से परस्पर सामंजस्य बनाकर कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 14ए से कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली तक जाने वाले कांवडियों के रूट के लिए रोड मैप तैयार किया गया है.
रूट डायवर्जन लागू
पुलिस के मुताबिक कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई सड़कों पर रूट डायवर्जन को लागू किया गया है. रूट डायवर्जन रविवार रात 12 बजे से लागू होगा और 5 अगस्त तक जारी रहेगा. भारी वाहनों के साथ-साथ कांवड़ के रास्ते में छोटी गाड़ियों के चलने पर भी रोक रहेगी, जो 26 जुलाई से लागू हो जाएगी. वहीं हरिद्वार सोमवार से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की कड़ी निगरानी के लिए यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ए. पी. अंशुमान ने कहा कि बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को 13 ‘सुपर जोन’, 31 जोन और 126 सेक्टर में बांटा गया है. अंशुमान ने कहा कि अधिकारियों को मेला क्षेत्र में ‘सुपर जोन’ के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र अधिकारियों और निरीक्षकों को जोन में भीड़ प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है तथा उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारी सेक्टरों की निगरानी करेंगे. पूरे मेला क्षेत्र पर 22 ड्रोन और कई सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.
बम निरोधक दस्ता भी रहेगा मौजूद
एडीजी ने कहा कि घाटों पर जल पुलिस तैनात की जाएगी, बम निरोधक दस्ता और घुड़सवार पुलिस दल को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. हर साल सावन माह में लाखों शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं. पुलिस को असामाजिक तत्वों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के किसी भी प्रयास, डीजे पर बजाए जाने वाले भड़काऊ गीतों तथा छोटे-छोटे मुद्दों को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर नजर रखने को कहा गया है. कांवड़ मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मेले में अनुभवी और रिटायक पुलिस कर्मियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं.
Tags: Delhi police, Gautam Buddha Nagar, Kanwar yatra, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed