पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक न्यू इंडिया के लिए दिए ये मंत्र
पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक न्यू इंडिया के लिए दिए ये मंत्र
PM Narendra Modi on the making of New India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ लंबी बातचीत की और नया भारत बनाने के लिए मंत्रियों के सामने अपने विचार सामने रखे. उन्होंने कहा कि आज समय बदल रहा है. राजनीति भी बदल रही है. बदलते समय के साथ किसी भी सरकार के नीति निर्माताओं को जनता केंद्रित होना जरूरी है.
हाइलाइट्सपीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ चार घंटे से अधिक समय तक बैठक कीपीएम मोदी के सामने कई मंत्रालयों ने प्रजेंटेशन दिएपीएम मोदी नया भारत बनाने के लिए कई उदाहरण दिए
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक की और नए भारत के सपने को साकार करने के लिए कई मंत्र दिए. बैठक में पीएम मोदी ने नया भारत बनाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि आज समय बदल रहा है. राजनीति भी बदल रही है. बदलते समय के साथ किसी भी सरकार के नीति निर्माताओं को जनता केंद्रित होना जरूरी है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को कई उदाहरण देकर बताया कि किसी सरकार की जबावदेही के लिए लोगों के हितों को ध्यान में रखने की क्यों जरूरत है.सूत्रों के मुताबिक बैठक चार घंटे से ज्यादा समय तक चली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगियों को याद दिलाया कि कैसे सरकार के एक आह्वान पर जनता ने गैस के लिए सब्सिडी छोड़ दी, वरिष्ठ नागरिकों ने रेलवे रियायतों के लिए सब्सिडी छोड़ दी और लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकले. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा, “कोई भी जनादेश को हल्के में नहीं ले सकता है और इसलिए शासन का कोई भी निर्णय लेते समय, जवाबदेही अधिक होनी चाहिए,”. उन्होंने कहा कि भारत को एक राष्ट्र के रूप में खुद पर बहुत गर्व है और इसलिए जब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने तो यह हमारे देश के लिए जश्न का एक बड़ा क्षण था. भारत आजादी की 75 वीं सालगिरह पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर सपनों के भारत के रोडमैप के बारे में कई बार बोल चुके हैं.
प्रधान मंत्री ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि जब भारत 2047 में स्वतंत्रता की 100 वीं सालगिरह मनाएं तो उस समय आकांक्षी भारत की तस्वीर दिखनी चाहिए. पीएम मोदी 2047 तक देश को विकसित बनाना चाहते हैं. बैठक के दौरान कार्मिक मंत्रालय सहित कुछ मंत्रालयों ने प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 05:56 IST