कांग्रेस के कॉस्ट सेंसेस पर PM का वार बोले- ये तो घर के डिब्बे से पैसे भी

PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के कॉस्ट सेंशस पर लगातार सवाल उठाने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि एक्स-रे का मतलब क्या है जी. मतलब हर परिवार में जाना. घर-घर छापा मारना. अगर किसी अनाज के डिब्बे में किसी महिला ने अपने गहने छिपा के रखे हैं, उसको भी एक्स-रे किया जाएगा, उनके गहने ले लिए जाएंगे.

कांग्रेस के कॉस्ट सेंसेस पर PM का वार बोले- ये तो घर के डिब्बे से पैसे भी
PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के नेशनल एक्स-रे करवाने वाले सवाल पर भी कांग्रेस पार्टी को घेरा. बता दें कि कांग्रेस कॉस्ट सेंशस को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. राहुल जोशी: मोदी जी राहुल गांधी ने एक बात और कही है वो कहते हैं कि जब वो सरकार अगर उनकी आएगी तो वो एक नेशनल एक्स-रे कराएंगे. इसी से जुड़ा सवाल है, इसीलिए मैं पूछना चाह रहा हूं. एक नेशनल एक्स-रे कराएंगे. बात सिर्फ कॉस्ट सेंशस की नहीं है जो कि वो करते आए हैं, उस पर भी मैं आपका मत जानना चाहूंगा. मगर बात जो वो कहते हैं कि बात कॉस्ट की नहीं, बात जस्टिस की है. वे कहते हैं कि हम जो हैं एक सोशियो-इकनॉमिक सर्वे लाएंगे, एक इंस्टीट्यूशनल सर्वे लाएंगे और उसमें देखेंगे कि किस जाति और किस वर्ग के पास क्या है, कितना धन है, कितनी इंस्टीट्यूशन में भागीदारी है और उसके बेसिस पर हम इस पूरे सिस्टम को रीडिस्ट्रीब्यूट करेंगे. इसको आप कैसे देखते हैं? पढ़ें- PM Modi Interview: पूर्व PM अटल का नाम लेकर कांग्रेस को OBC आरक्षण पर PM मोदी ने घेरा, जानें क्या कहा? पीएम मोदी: सबसे पहले तो इस देश में जो लोग अपने आप को राजनीति का एक्सपर्ट मानते हैं, जो लोग देश के उतार-चढ़ाव को बड़ी बारीकी से अध्ययन करते हैं. सबसे पहले उनका दायित्व है कि वे ऐसे लोगों से पूछें कि जिस परिस्थितियों का वर्णन आप कर रहे हो… अगर ये सही है तो 50, 60, 65 साल तो आपने राज किया भई. इस मुसीबत के जन्मदाता आप हो, और आपने ये बर्बादी लाई ही क्यों, पहले उनका जवाब मांगो भाई. नंबर वन. पीएम मोदी ने आगे कहा ”नंबर टू- एक्स-रे का मतलब क्या है जी. मतलब हर परिवार में जाना. घर-घर छापा मारना. अगर किसी अनाज के डिब्बे में किसी महिला ने अपने गहने छिपा के रखे हैं, उसका भी एक्स-रे किया जाएगा, उनके गहने ले लिए जाएंगे, जमीनों का हिसाब-किताब किया जाएगा और फिर उसको रीडिस्ट्रिबूट करेंगे. ये दुनिया में एक माओवादी विचार ने सब किया हुआ है. दुनिया बर्बाद हो चुकी है. ये पूरी तरह अर्बन नक्सल हैं…” . Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed